मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Punjab News : अब बच नहीं पाएंगे तस्कर... जमानत पर छूटे आरोपियों के पैर में पंजाब पुलिस लगाएगी GPS

07:07 PM May 31, 2025 IST

चंडीगढ़, 31 मई (भाषा)
पंजाब पुलिस जमानत पर बाहर आए मादक पदार्थ तस्करों के पैर में जीपीएस युक्त उपकरण (एंकलेट) लगाने की योजना बना रही ताकि उनकी गतिविधियों की निगरानी की जा सके। राज्य के शीर्ष पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

Advertisement

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने जम्मू-कश्मीर पुलिस का उदाहरण दिया जो गैरकानूनी गतिविधि निवारण अधिनियम (यूएपीए) के आरोपियों पर नजर रखने के लिए पहनने योग्य उपकरण का इस्तेमाल करती है। जम्मू-कश्मीर में यूएपीए के तहत जमानत पर रिहा होने वाले लोगों के पैर में पहनने योग्य जीपीएस युक्त उपकरण लगाने की शुरुआत की गई थी।

हम कानूनी दृष्टिकोण से प्रस्ताव की जांच कर रहे हैं। जब किसी आरोपी को जमानत पर रिहा किया जाता है, तो कुछ शर्तें होती हैं। सक्षम अदालतों से आदेश लेने के बाद जमानत पर रिहा कुख्यात तस्करों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए उनके पैर में जीपीएस युक्त उपकरण लगाए जाएंगे। यह मामला-दर-मामला आधार पर किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsdrug smugglersGaurav YadavGPS Equipped DevicesHindi Newslatest newspunjab newsPunjab Policeदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार