Punjab News: लोगोंवाल में कबड्डी खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या, शादी का दबाव बना रहा था हत्यारोपी
संगरूर, 31 दिसंबर( निस)
Punjab News: पंजाब के संगरूर जिले के देसुपुरा कोठे (लोंगोवाल) गांव में एक कबड्डी खिलाड़ी की बीती रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 24 वर्षीय जगपाल सिंह उर्फ जग्गी के रूप में हुई है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
मृतक के पिता मक्खन सिंह ने बताया कि आरोपी चमकौर सिंह चीमा मंडी का निवासी है और उनका समधी है। वह अपनी दूसरी पत्नी की बेटी से जगपाल की जबरन शादी करवाना चाहता था। जब जगपाल ने इस शादी से इनकार किया तो आरोपी ने पहले कई बार धमकियां दीं और आखिरकार उनके घर में घुसकर जगपाल पर गोली चला दी।
थाना लोंगोवाल के इंस्पेक्टर जतिंदरपाल सिंह ने बताया कि यह हत्या पारिवारिक रंजिश और शादी को लेकर विवाद का परिणाम है। मृतक के पिता ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि आरोपी चमकौर सिंह की दो शादिया हैं। वह अपनी दूसरी पत्नी की बेटी की शादी जबरन जगपाल के साथ करवाना चाहता था।
मृतक था कबड्डी खिलाड़ी
पुलिस के अनुसार, मृतक जगपाल सिंह एक उभरता हुआ कबड्डी खिलाड़ी था और क्षेत्र में उसकी पहचान एक प्रतिभावान खिलाड़ी के रूप में थी। उसकी मौत से न केवल परिवार बल्कि खेल जगत में भी शोक की लहर है।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने घटना के तुरंत बाद जगपाल सिंह का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। आरोपी चमकौर सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।
इंस्पेक्टर जतिंदरपाल सिंह ने बताया, “हमने इस मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। आरोपी को पकड़ने के लिए टीमें बनाई गई हैं और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”