For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Punjab News: ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज ने संभाली तख्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार की सेवा

10:18 AM Mar 10, 2025 IST
punjab news  ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज ने संभाली तख्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार की सेवा
Advertisement

श्री आनंदपुर साहिब, 10 मार्च (ट्रिन्यू)

Advertisement

Punjab News: तख्त श्री केसगढ़ साहिब के नवनियुक्त जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज ने सोमवार को अमृतवेला में पाँच प्यारों की हाजिरी में जत्थेदार के रूप में अपनी सेवा संभाली। इस दौरान तख्त साहिब के हेड ग्रंथी ज्ञानी जोगिंदर सिंह ने अरदास की और पाँच प्यारों ने ज्ञानी कुलदीप सिंह को दस्तार भेंट की। इसके साथ ही शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के सचिव प्रताप सिंह और तख्त साहिब के मैनेजर मलकीत सिंह ने भी दस्तारें भेंट कर जत्थेदार का सम्मान किया। इस मौके पर ग्रंथी सिंहों ने भी उन्हें सिरोपा देकर शुभकामनाएं दीं।

सिख समाज से एकजुट होने की अपील

ज्ञानी कुलदीप सिंह ने सेवा ग्रहण करने के बाद वर्तमान पंथक हालातों को देखते हुए पूरे सिख समाज से एकजुट होने की अपील की। उन्होंने गुरु पंथ द्वारा तख्त साहिब की सेवा करने का मान देने पर दसों पातशाहियों और गुरु ग्रंथ साहिब का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि उनका जीवन पाठी सिंह के रूप में शुरू हुआ और बाद में उन्होंने धर्म प्रचार की सेवा को अपनाया। जत्थेदार ने कहा कि वे आगे भी गुरु पंथ की सेवा एक प्रचारक के रूप में करते रहेंगे।

Advertisement

भर्ती समिति की समीक्षा की जाएगी

पंथ को प्रभावित करने वाले धार्मिक, सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर बात करते हुए ज्ञानी कुलदीप सिंह ने कहा कि आज सिख समाज में धार्मिक रूप से मतभेद बढ़ रहे हैं। योग्य नेतृत्व के अभाव में लोग एक-दूसरे को नीचा दिखाने में लगे हैं, जबकि मिलकर बैठकर समाधान निकालने की जरूरत है।

पिछले साल 2 दिसंबर को सिंह साहिबान द्वारा शिरोमणि अकाली दल के नेताओं के संबंध में लिए गए फैसलों पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब से गुरमत की रोशनी में दिए गए हुक्मनामों में किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं हो सकती। यह बात 2 दिसंबर को जारी हुक्मनामों पर भी लागू होती है। उन्होंने कहा कि भर्ती समिति के संबंध में पुनः समीक्षा की जाएगी और संबंधित पक्षों की आपत्तियों को ध्यान में रखते हुए उचित निर्णय लिया जाएगा।

उन्होंने संबंधित पक्षों से अपील की कि वे आपसी विवादों पर बयानबाजी से बचें और सिख पंथ की एकता को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करें। जत्थेदार ने यह भी कहा कि 2 दिसंबर के फैसलों में पंथ की एकता का मुद्दा भी शामिल था, लेकिन अब तक किसी पक्ष ने इसे लागू करने की कोशिश नहीं की। इसे लेकर भी समीक्षा की जाएगी और दोनों पक्षों के दावों पर विचार किया जाएगा।

होला महल्ला के लिए सिख युवाओं को संदेश

जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज ने होला महल्ला की बधाई देते हुए सिख युवाओं से आह्वान किया कि वे गुरु प्रेम में भीगकर इस पर्व को आनंदपुर साहिब में सेवा, सिमरन और सिखी के जोश व जज्बे के साथ मनाएं।

Advertisement
Tags :
Advertisement