For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Punjab News: ‘ड्रग मनी’ मामले में गिरफ्तार पूर्व मंत्री बिक्रम मजीठिया सात दिन के पुलिस रिमांड पर

02:27 PM Jun 26, 2025 IST
punjab news  ‘ड्रग मनी’ मामले में गिरफ्तार पूर्व मंत्री बिक्रम मजीठिया सात दिन के पुलिस रिमांड पर
अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को गुरुवार को मोहाली की एक स्थानीय अदालत में पेश करने के बाद पुलिस ले जाती हुई। ट्रिब्यून
Advertisement

चंडीगढ़, 26 जून (बेव डेस्क)

Advertisement

Punjab News:  पंजाब की राजनीति में हलचल मचाते हुए शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया को राज्य विजिलेंस ब्यूरो ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। मजीठिया पर 540 करोड़ रुपये से अधिक की ‘ड्रग मनी’ (नशीले कारोबार से प्राप्त धन) के शोधन में संलिप्त होने का आरोप है। वीरवार को कोर्ट ने मजीठिया को सात दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। अब अगली पेशी 2 जुलाई को होगी।

विजिलेंस ब्यूरो की छानबीन में सामने आया है कि मजीठिया ने चल और अचल संपत्तियों में भारी वृद्धि की, जिसके पीछे कानूनी स्रोतों की पुष्टि नहीं हो सकी। ब्यूरो के मुताबिक, मजीठिया और उनकी पत्नी अकाली विधायक गनीव कौर मजीठिया के नाम पर बड़ी संपत्तियां, कंपनियों में बेहिसाब नकदी और अंतरराष्ट्रीय फंडिंग के माध्यम से लेन-देन हुए हैं।

Advertisement

प्रवक्ता ने बताया कि मजीठिया की सराया इंडस्ट्रीज में कथित ड्रग मनी का निवेश किया गया था। जांच के दौरान 30 से अधिक मोबाइल, लैपटॉप, दस्तावेज़ और डायरीज़ जब्त की गई हैं। अकाली दल ने इसे राजनीतिक प्रतिशोध बताया है। सुखबीर बादल, हरसिमरत कौर समेत कई नेताओं ने आम आदमी पार्टी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह बदले की कार्रवाई है।

मजीठिया की गिरफ्तारी के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, "यह तो शुरुआत है, अभी और बड़ी मछलियां पकड़ी जाएंगी। हम नशा कारोबार के पीछे बैठे जनरलों तक पहुंचेंगे, सिपाहियों तक सीमित नहीं रहेंगे।"

Advertisement
Tags :
Advertisement