मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Punjab News : किसान संगठनों का दिल्ली कूच कल, शेड्यूल जारी

08:15 AM Dec 05, 2024 IST
शम्भू बाॅर्डर पर बुधवार को किसान नेताओं के साथ पत्रकारों से बात करते सरवन सिंह पंधेर।-हप्र

राजपुरा, 4 दिसंबर (निस)
बीती 13 फरवरी से मांगों को लेकर दिल्ली कूच की मांग को लेकर शम्भू बाॅर्डर पर धरने पर बैठे किसान संगठनों के दोनों फोरमों की ओर से आज 6 दिसंबर को दिल्ली कूच करने का अपना प्रोग्राम जारी कर दिया गया। शम्भू बाॅर्डर पर किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने पहले दिन के जत्थे में शामिल होने वाली जत्थेबंदियों के नाम बताते हुये कहा कि बीकेयू बहराम के, बीकेयू एकता, बीकेयू क्रांतिकारी, बीकेयू दोआबा, बीकेयू शहीद भगत सिंह हरियाणा, किसान मजदूर हितकारी सभा, भारतीय किसान मजदूर मोर्चा पंजाब, आजाद किसान कमेटी दोआबा, इंडियन फार्मर एसोसिएशन, ग्रामीण किसान समिति राजस्थान, राष्ट्रीय किसान सभा एमपी, बिहार, बीकेएमयू, किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब, बीकेयू पनहेडी सहित करीब 15 जत्थेबंदियां पहले जत्थे में शामिल होंगी।
पंधेर ने कहा कि वे अम्बाला के एसपी को अपना सारा प्रोग्राम पिछले दिनों बताकर आये थे कि वे पैदल जायेंगे, सड़क को नहीं छोड़ेंगे, कहीं ट्रैफिक जाम नहीं करेंगे, जहां पर रात पड़ेगी, वहीं विश्राम करेंगे। उन्होंने कहा 9 दिसंबर को जो प्रधानमंत्री का हरियाणा में प्रोग्राम है, उस पर उनका ध्यान नहीं है। किसानों का ध्यान सिर्फ दिल्ली कूच पर है। इस जत्थे की अगुवाई सतनाम सिंह पन्नू, सुरजीत सिंह फूल, सतविंदर सिंह चौटाला सहित अन्य नेता करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार अब शम्भू बॉर्डर को खोले। अगर सरकार ने उनके जत्थे पर किसी तरह का अत्याचार किया तो हम सब्र के साथ सहेंगे। हमारे पास झंडा और डंडा होगा, निहत्थे होंगे, बिना कपड़े होंगे। यह जत्था सिर पर कफन बांध कर चलेगा।
अम्बाला शहर (हप्र) : शंभू बाॅर्डर पर आंदोलनकारी किसान नेताओं को अम्बाला के डीसी डॉ. पार्थ गुप्ता ने पत्र के माध्यम से चेतावनी दी है कि दिल्ली पुलिस की अनुमति के बिना उन्हें दिल्ली कूच नहीं करने देंगे। वहीं किसान नेताओं का कहना है कि उन्हें ऐसा कोई पत्र नहीं मिला है। ऐसे में आने वाले दिन एक बार फिर टकराव भरे हो सकते हैं।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Hindi Samacharpunjab newsSarwan Singh PandherShambhu Borderकिसान आंदोलनदिल्ली कूचशंभू बॉर्डर