मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Punjab News: किसान नेता डल्लेवाल को डीएमसी अस्पताल लाया गया, पुलिस ने लिया था हिरासत में

02:29 PM Nov 26, 2024 IST

वीरेन्द्र प्रमोद/निस, लुधियाना, 26 नवंबर

Advertisement

Punjab News:  संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के संयोजक जगजीत सिंह डल्लेवाल को 26 नवंबर को किसानों के विरोध की चौथी वर्षगांठ पर अनशन शुरू करने से कुछ घंटे पहले पंजाब पुलिस ने हिरासत में ले लिया। उन्हें भारी पुलिस सुरक्षा के बीच लुधियाना के डीएमसी अस्पताल के वीआईपी कमरे में ले जाया गया है। पुलिस और अस्पताल प्रशासन ने इस कार्रवाई को लेकर अब तक कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया है।

सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने सुबह 4 बजे डल्लेवाल के अस्थायी आश्रय पर दबिश दी और जब उन्होंने दरवाजा नहीं खोला, तो दीवार तोड़कर उन्हें हिरासत में लिया। यह कदम खनौरी बॉर्डर पर उनके अनशन शुरू करने से ऐन पहले उठाया गया। घटना के बाद, अस्पताल और उसके आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

Advertisement

रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने इस पर ट्वीट करते हुए कहा, "डल्लेवाल जी को भगवंत मान सरकार ने हिरासत में लिया है। इसमें किसी केंद्रीय एजेंसी का हाथ नहीं है। राज्य पुलिस ने किसानों के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए यह कदम उठाया है। केंद्र सरकार किसानों के हित में काम करती है और इस तरह की राजनीति नहीं करती।"

Advertisement
Tags :
Hindi NewsJagjit Singh DallewalPunjab Farmer Prostatepunjab newsजगजीत सिंह डल्लेवालपंजाब किसान प्रोस्टेटपंजाब समाचारहिंदी समाचार