मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Punjab News : CM भगवंत मान किसान नेताओं की बैठक से निकले बाहर, 5 मार्च को तय आंदोलन रहेगा जारी

08:24 PM Mar 03, 2025 IST

रुचिका खन्ना
चंडीगढ़, 3 मार्च
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मंगलवार को संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के नेताओं के साथ बैठक के दौरान बीच में ही उठकर बाहर चले गए। यह बैठक पंजाब सरकार ने बुलाई थी, जिसका उद्देश्य किसान संगठनों की मांगों पर चर्चा करना और 5 मार्च को प्रस्तावित आंदोलन को रोकने के लिए उन्हें मनाना था।

Advertisement

हालांकि, एसकेएम नेताओं का आरोप है कि मुख्यमंत्री ने उनकी पूरी मांगें सुने बिना ही उन्हें आंदोलन वापस लेने को कह दिया और बैठक से चले गए। भारतीय किसान यूनियन (एकता उगराहां) अध्यक्ष जोगिंदर सिंह उगराहां ने कहा, "उन्होंने हमारी पूरी मांगें सुने बिना ही बैठक छोड़ दी।" एक अन्य नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने बताया कि वे अभी 18 में से केवल 8 मांगें ही रख पाए थे, तभी मुख्यमंत्री बीच में हस्तक्षेप कर बैठक से उठकर चले गए।

बैठक के नतीजों से नाखुश एसकेएम नेता
बैठक निर्धारित समय से 30 मिनट की देरी शाम 4:30 बजे शुरू हुई और 6:15 बजे खत्म हो गई। सीएम मान ने कहा कि उन्होंने किसान नेताओं से अपील की थी कि वे सड़कों पर धरना-प्रदर्शन करने से बचें, क्योंकि इससे राज्य के हितों को नुकसान हो सकता है। बैठक के नतीजों से नाखुश एसकेएम नेताओं ने घोषणा की है कि उनका 5 मार्च का आंदोलन तय कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेगा।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Balbir Singh RajewalBharatiya Kisan UnionCM Bhagwant MannDainik Tribune newsfarmersfarmers' protestHindi NewsJoginder Singh Ugrahanlatest newsPunjab Governmentpunjab newsSamyukt Kisan MorchaSKM Meetingदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज