मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Punjab News सर्विस रिवाल्वर की गोली लगने से फाजिल्का में CIA स्टाफ कर्मचारी की मौत

01:13 PM Jun 04, 2025 IST
मृतक पुलिस कर्मचारी सरप्रीत सिंह।-निस

दविंद्र पाल/निस
अबोहर, 4 जून
फाजिल्का में CIA स्टाफ के एक पुलिस कर्मचारी सरप्रीत की सर्विस रिवाल्वर की गोली लगने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए फाजिल्का के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisement

फाजिल्का के डीएसपी लवदीप सिंह गिल और SHO लेखराज ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। सरप्रीत को गोली लगी थी, जिसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि गोली सर्विस रिवाल्वर से चली है, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गोली कैसे और किन परिस्थितियों में चली। मामले की जांच जारी है और जांच रिपोर्ट के बाद ही असली कारण सामने आएगा।

Advertisement
Advertisement
Tags :
CIA StaffdeathFazilkaLaw Enforcementफाजिल्काPolice Employeepolice investigationService RevolverShooting Incidentकानून-व्यवस्थागोली लगनापुलिस कर्मचारीपुलिस जांचमौतसर्विस रिवाल्वरसीआईए स्टाफ