Punjab News: जालंधर में बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली की भिड़ंत, 4 की मौत, 11 घायल
जालंधर, 10 मार्च (ट्रिन्यू)
Punjab News: जालंधर-जम्मू हाईवे पर सोमवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 अन्य घायल हो गए। यह हादसा जालंधर के जल्लोवाल गांव के पास हुआ। मृतकों में बस चालक और तीन यात्री शामिल हैं।
मृतकों में जम्मू-कश्मीर निवासी बस चालक सतिंदर सिंह, दिल्ली निवासी कुलदीप सिंह व उनका बेटा गुरबचन सिंह, लुधियाना के माछीवाड़ा स्थित गांव फल्लेवाल निवासी वरिंदर पाल सिंह शामिल हैं।
जालंधर से आ रही बस जब काला बकरा के पास पहुंची, तो वह ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पूरी ट्रॉली पलट गई। हादसे के तुरंत बाद एसएसएफ और भोगपुर पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं।
घटना में घायल हुए 11 लोगों को जालंधर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इनमें ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार तीन प्रवासी मजदूर भी शामिल हैं। घायलों में ट्रॉली चालक परविंदर सिंह भी शामिल हैं, जिनके पैर में गंभीर चोट आई है।
हादसे के चलते हाईवे पर यातायात प्रभावित हुआ। पुलिस और प्रशासन ने JCB मशीनों की मदद से शवों और यात्रियों को बस से बाहर निकाला। सुबह कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बनी रही, लेकिन पुलिस ने जल्द ही हाईवे पर यातायात सुचारू कर दिया।
एएसआई कर्नैल सिंह, इंचार्ज पचरंगा पुलिस थाना, ने बताया कि सुबह करीब 5:30 बजे यह हादसा हुआ। उन्होंने कहा, "हमारी टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल, वे सदमे में हैं, उनके बयान जल्द ही दर्ज किए जाएंगे।"