मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Punjb News ; भाजपा किसानों से बातचीत को तैयार : रवनीत बिट्टू

08:30 AM Dec 02, 2024 IST

संगरूर, 1 दिसंबर (निस)
केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि भाजपा किसानों से बातचीत के लिए तैयार है। पंजाब सरकार को भी किसानों का मुद्दा केंद्र सरकार के पास रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा के कृषि मंत्री ने भी साफ कहा है कि अगर किसान शांतिपूर्वक यहां से गुजरेंगे तो हम उन्हें दिल्ली जाने से नहीं रोकेंगे। उन्होंने कहा कि हर मसले का हल बातचीत द्वारा ही निकाला जा सकता है। केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू नारी निकेतन जालंधर पहुंचे थे इस दौरान रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि गुजराल परिवार 3 पीढ़ियों से सेवा में है, ये सबसे बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि वह गुजराल परिवार से जुड़ी समिति के भी आभारी हैं, जो इस सेवा में लगी हुई है और यहां के बच्चों का सपना पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि किस तरह परिवार छोटे-छोटे बच्चों को यहां छोड़ जाता है और इस संस्था द्वारा उन्हें पाल-पोसकर उन बच्चों का सपना पूरा किया जा रहा है।

Advertisement

Advertisement