Punjab News: बरनाला के भगतपुरा गांव में गौमांस फेंकने का आरोप, माहौल तनावपूर्ण
रविंदर शर्मा/निस, बरनाला, 17 अक्तूबर
Punjab News: बरनाला जिले के भगतपुरा गांव में उस समय तनावपूर्ण माहौल बन गया जब ग्रामीणों ने एक व्यक्ति पर गांव में पशुओं का मांस फेंकने का आरोप लगाया। घटना के बाद, आरोपी मौके से फरार हो गया, और ग्रामीणों ने हंगामा खड़ा कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया।
ग्रामीणों का आरोप
घटना की जानकारी देते हुए ग्रामीण परगट सिंह और अन्य लोगों ने बताया कि आरोपी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, जो अक्सर गउएं लाकर उन्हें गायब कर देता है। उन्होंने बताया कि गांव के बाहर हड्डारोड़ी के पास, जहां गांव के मृत पशुओं को फेंका जाता है, आरोपी को कई बार देखा गया है। ग्रामीणों को शक है कि वह गउओं को काटने के बाद उनकी हड्डियां हड्डारोड़ी में फेंक देता है।
ग्रामीणों ने आरोपी को मांस फेंकते देखा
गुरुवार को गांव में हंगामा तब शुरू हुआ जब कुछ ग्रामीणों ने आरोपी को हड्डारोड़ी में भैंस और गाय के बछड़े का मांस फेंकते हुए देखा। यह देखकर गांववाले एकत्र हो गए, और स्थिति तनावपूर्ण हो गई। आरोपी, लोगों की भीड़ को देखकर, मौके से भाग निकला। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी की पक्खो कैंचियां में मांस की दुकान भी है, और वह कई बार मांस की गतिविधियों में लिप्त पाया गया है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली
घटना की सूचना मिलते ही थाना शैहणा के एएसआई बलदेव सिंह और पुलिस दल मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कराया और मामले की जांच शुरू की। एएसआई बलदेव सिंह ने कहा कि आरोपी फरार हो गया है, लेकिन यदि ग्रामीणों के आरोपों में सच्चाई पाई जाती है, तो आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों की मांग
ग्रामीणों ने मांग की है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और ऐसे मामलों को रोकने के लिए प्रशासन सख्त कदम उठाए। इस घटना ने गांव में गहरा असंतोष पैदा किया है, और प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की जा रही है। पुलिस इस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है।