Punjab News : कबरवाला थाना की खिड़की तोड़कर फरार हुए 3 आरोपी, थाना प्रभारी सहित लपेटे में 6 पुलिसकर्मी
डबवाली (लंबी), 13 अप्रैल (इकबाल सिंह शांत/निस):
Punjab News : पंजाब पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। श्री मुक्तसर साहिब जिले के कबरवाला थाना में बीती रात तीन आरोपी हवालात का रोशनदान तोड़कर फरार हो गए।
घटना के बाद न सिर्फ थाना प्रभारी दविंदर कुमार और सहायक मुंशी नरिंदर सिंह को निलंबित कर दिया गया, बल्कि ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर एएसआई, एक अन्य मुंशी और तीन होमगार्ड कर्मियों पर भी मामला दर्ज किया गया है। फरार आरोपी पुलिस रिमांड पर थे और उनके खिलाफ पहले से गंभीर मामले दर्ज थे। इनमें दो आरोपियों को बीते दिन 3.30 क्विंटल चूरा पोस्त के साथ पकड़ा गया था, जबकि तीसरा आरोपी हाल ही में आगजनी के मामले में गिरफ्तार हुआ था।
थाने की जर्जर हालत बनी लापरवाही की वजह
सूत्रों के अनुसार, थाना कबरवाला की इमारत काफी जर्जर है और हवालात का रोशनदान बेहद कमजोर था। शुक्रवार रात करीब 9:15 बजे तीनों आरोपियों ने इसी खिड़की के रास्ते भागने की योजना को अंजाम दिया। जिला पुलिस अधिकारियों की चुप्पी भी सवाल खड़े कर रही है, क्योंकि कई वरिष्ठ अधिकारियों के मोबाइल फोन 'नो रिप्लाई' मोड पर बताए जा रहे हैं।
पहचान हुए दो आरोपी, एक की तलाश जारी
फरार हुए आरोपियों में से बूटा सिंह (निवासी श्री मुक्तसर साहिब) और लवटैन सिंह उर्फ लव (निवासी ढाणी गांव जंडवाला भीमेशाह, फाजिल्का) की पहचान हो चुकी है। तीसरे आरोपी की पहचान शमशेर सिंह उर्फ शम्मी के रूप में हुई है, जो हाल ही में गांव सरावां बोदला में आगजनी के केस में गिरफ्तार हुआ था।
लापरवाही पर कार्रवाई
लंबी के डीएसपी जसपाल सिंह ने बताया कि थाना प्रभारी दविंदर कुमार को निलंबित कर लाइन हाजिर किया गया है और सहायक मुंशी (नाइट) नरिंदर सिंह को भी निलंबन की सजा दी गई है। फरार आरोपियों के अलावा जिन पुलिस कर्मियों पर लापरवाही का केस दर्ज किया गया है उनमें ड्यूटी ऑफिसर एएसआई जरनैल सिंह, डिप्टी मुंशी नरिंदर सिंह और होमगार्ड कर्मचारी रंजीत सिंह, मंजीत सिंह व मेहताब शामिल हैं।