Punjab News : 447 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे 12,28,187 मतदाता
लुधियाना, 18 दिसंबर (निस)
जिला प्रशासन लुधियाना नगर निगम (एमसीएल) के साथ-साथ विभिन्न नगर परिषदों और एक नगर पंचायत के चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पूरी तरह तैयार है। लुधियाना नगर निगम में 95 वार्ड हैं। माछीवाड़ा और साहनेवाल नगर परिषदों में 15-15 वार्ड हैं , जबकि मुल्लांपुर दाखा नगर परिषद में 13 वार्ड हैं। मलौद नगर पंचायत में 11 वार्ड हैं, और खन्ना नगर परिषद और समराला नगर परिषद दोनों में एक-एक वार्ड का उपचुनाव है। कुल 12,28,187 मतदाता 21 दिसंबर को विभिन्न एमसी चुनावों के लिए एमसीएल और अन्य के लिए 447 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।
जिला चुनाव अधिकारी-एवं जिलाधीश जितेंद्र जोरवाल ने कहा कि इन चुनावों को शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए एक सुनियोजित रणनीति विकसित की गई है। उन्होंने पुष्टि की कि आवश्यक व्यवस्थाएं लागू कर दी गई हैं और स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए नागरिक और पुलिस प्रशासन दोनों से 11054 अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। एमसीएल चुनावों के लिए, कुल 1165749 मतदाता हैं, जिनमें 624708 पुरुष मतदाता, 540938 महिला मतदाता और 103 तीसरे लिंग के मतदाता शामिल हैं। जोरवाल ने उल्लेख किया कि 420 मतदान केंद्रों को बहुत संवेदनशील के रूप में नामित किया गया है और 21 दिसंबर को निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया की गारंटी के लिए स्थानीय पुलिस से सुरक्षा कवरेज प्राप्त होगा, जहां 447 उम्मीदवार प्रतिस्पर्धा करेंगे। माछीवाड़ा नगर परिषद, साहनेवाल नगर परिषद, नगर परिषद मुल्लांपुर दाखा, नगर पंचायत मलौद, नगर परिषद खन्ना और नगर परिषद समराला के चुनावों के संबंध में, कुल 62438 मतदाता हैं। इन परिषदों और एक नगर पंचायत के कुल 56 वार्डों में 80 मतदान केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं।
आप की महेंद्र कौर विजयी घोषित
बरनाला (निस) : हंडियाया नगर पंचायत तथा धनौला नगर कौंसिल में 21 दिसंबर को 9967 मतदाता वोट डालेंगे। यह जानकारी डीसी व चुनाव अधिकारी पूनमदीप कौर ने दी। नगर पंचायत हंडियाया के 13 वार्डों में चुनाव होगा। रिटर्निंग अधिकारी-कम-तहसीलदार राकेश गर्ग ने बताया कि हंडियाया में 51 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न जारी कर दिए गए हैं। वहीं वार्ड नंबर 7 से कांग्रेस उम्मीदवार अमनदीप कौर का नामांकन पत्र गत दिवस हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया था। इसके बाद वहां आदमी पार्टी की महेंद्र कौर को विजयी घोषित कर दिया गया। वहीं चुनाव के चलते हथियार ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। डीसी ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह प्रतिबंध लगाया गया है। आदेश 24 दिसंबर तक लागू रहेंगे।
बठिंडा में अमन अरोड़ा ने की जनसभा
बठिंडा (निस) : बठिंडा शहर के वार्ड नंबर 48 से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार पदमजीत मेहता के समर्थन में आज पंजाब प्रधान तथा कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा की अगुवाई में जनसभा का आयोजन किया गया। इस दौरान अमन अरोड़ा ने संबोधित करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ने अपने हाथों में जो झाड़ू पकड़ा था, उसको बिखरने नहीं दिया और यही कारण है कि पंजाब में रिकॉर्ड बहुमत से आप की सरकार बनी। उन्होंने कहा कि जब तक एकजुट हैं, तब तक ही व्यक्ति का आधार है, बिना पार्टी के किसी का कोई आधार नहीं है, चाहे वह कितना भी बड़ा नेता, सांसद या विधायक हो। इस दौरान अमरजीत मेहता, पदमजीत मेहता, जतिंदर भल्ला, नील गर्ग, अनिल ठाकुर, गुरइकबाल सिंह चहल, राकेश पुरी, बलजीत बल्ली, नवदीप जीदा सहित समूची लीडरशिप ने जनसभा को संबोधित किया।