For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Punjab News आमरण अनशन पर बैठे कंप्यूटर टीचर की हालत नाजुक

04:38 AM Jan 02, 2025 IST
punjab news आमरण अनशन पर बैठे कंप्यूटर टीचर की हालत नाजुक
Advertisement
संगरूर, 1 जनवरी (निस)Punjab News पंजाब में कंप्यूटर शिक्षकों का संघर्ष तेज होता जा रहा है। उनकी मांगों की अनदेखी के खिलाफ आमरण अनशन आज 10वें दिन में प्रवेश कर गया, जबकि क्रमिक भूख हड़ताल को चार महीने पूरे हो चुके हैं। करीब 11 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे कंप्यूटर शिक्षक जॉनी सिंगला की स्थिति गंभीर हो गई है। उनका वजन और शुगर लेवल लगातार गिर रहा है। संघर्ष समिति ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर समय रहते उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे पूरे पंजाब में जन आंदोलन छेड़ देंगे।
Advertisement

Punjab News कंप्यूटर शिक्षकों ने संघर्ष समिति के बैनर तले मुख्यमंत्री आवास के सामने धरना दिया और पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। बड़ी संख्या में शिक्षकों ने इस प्रदर्शन में भाग लिया और सरकार की बेरुखी पर आक्रोश व्यक्त किया। इस प्रदर्शन में डीटीएफ जिला होशियारपुर इकाई, पुरानी पेंशन बहाली संगठन और सरकारी शिक्षक संघ के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। इन संगठनों ने शिक्षकों की मांगों को समर्थन देते हुए सरकार से जल्द कार्रवाई करने की अपील की।

शिक्षकों का आरोप

संघर्ष समिति के नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान और अन्य आप नेताओं ने चुनाव से पहले उनकी मांगों को जायज ठहराते हुए वादे किए थे, लेकिन सरकार बनने के बाद उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया गया। शिक्षकों ने कहा कि चार महीने की भूख हड़ताल के बावजूद सरकार का कोई प्रतिनिधि उनसे मिलने नहीं आया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement