मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Punjab MC Poll: मतदान केंद्र के बाहर आपस में भिड़े उम्मीदवार, पुलिस ने किया हल्का लाठी चार्ज

03:56 PM Dec 21, 2024 IST

अबोहर, 21 दिसंबर

Advertisement

Punjab MC Poll: अबोहर नगर निगम परिसर में हो रहे वार्ड नं. 22 के उप चुनाव के दौरान दोपहर 12 बजे के बाद जहां एक ओर उम्मीदवारों ने एक दूसरे पर जाली वोटें भुगताने के आरोप लगाए। वहीं, दूसरी ओर मतदान केन्द्र के बाहर बड़ी संख्या में जुटी भीड़ को खदेडने के लिए पुलिस को हल्के बल का प्रयोग करना पड़ा।

इस बारे में प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह 7 बजे शुरू हुई मतदान प्रक्रिया दोपहर तक शांतिपूर्वक जारी रही लेकिन उसके बाद भाजपा, कांग्रेस और आप के उम्मीदवार एक दूसरे पर जाली वोटें भुगाने का आरोप लगाने लगे। इस दौरान कुछ वोटरों को संदेह के आधार पर मतदान केन्द्र से बाहर कर दिया गया, जिसके बाद पुलिस ने सभी उम्मीदवारों को पोलिंग सेंटर से बाहर निकाल दिया।

Advertisement

मगर, सेंटर के बाहर बड़ी संख्या में मौजूद सभी पार्टियों के समर्थक एक दूसरे से भिड़ते रहे, जिनसे निपटने के लिए पुलिस को हल्का बल का प्रयोग भी करना पड़ा। मौके पर डीएसपी सुखविंद्र सिंह के नेतृत्व में सभी थानों की पुलिस और थाना प्रभारी मौका संभाले हुए थे। पुलिस जब भीड़ को खदेड़ती तो लोग आसपास खुली दुकानों में घुस जाते।

इसे देखते हुए पुलिस ने मतदान केन्द्र के बाहर आसपास की सारी दुकानें बंद करवा दी, जिससे दुकानदारों में रोष पाया गया। दुकानदारों का कहना था कि प्रशासन ने अपनी सुविधा को देखते हुए नगर निगम को मतदान केन्द्र बनाया जबकि वार्ड नं. 22 में ही स्थित महात्मा गांधी डीएवी स्कूल में हमेशा ही इस वार्ड की पोलिंग होती है। मुख्य बाजार में पोलिंग स्टेशन होने के कारण तमाशबीनों की संख्या अधिक देखी गई जिन्हें नियंत्रित करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsMunicipal Corporation ElectionPunjab Civic ElectionPunjab Civic Election VotingPunjab Municipal Corporation Electionpunjab newsनगर निगम चुनावपंजाब नगर निगम चुनावपंजाब निकाय चुनावपंजाब निकाय चुनाव मतदानपंजाब समाचारहिंदी समाचार