For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Punjab: श्री मुक्तसर साहिब में कानूनगो ने खुद को मारी गोली, शव के पास मिला सुसाइड नोट

03:01 PM Jun 19, 2025 IST
punjab  श्री मुक्तसर साहिब में कानूनगो ने खुद को मारी गोली  शव के पास मिला सुसाइड नोट
Advertisement

बठिंडा, 19 जून (विकास कौशल/निस)

Advertisement

Punjab News: पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब में एक कानूनगो ने सुसाइड नोट लिखकर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में मृतक ने कोटकपूरा के तीन लोगों पर पैसों के लिए बार-बार परेशान करने का आरोप लगाया है।

मृतक जसविंदर सिंह (35) मुक्तसर की गली नंबर 2 स्थित मिडवे कॉलोनी में रहता था। मृतक की पत्नी केवलप्रीत कौर के बयान पर सदर थाना के तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

मृतक जसविंदर सिंह की पत्नी केवलप्रीत कौर के बयानों के आधार पर तीन लोग कुछ पैसों को लेकर परेशान करते थे और अक्सर पैसों की मांग करते थे। जिसके चलते उसके पति जसविंदर सिंह ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने मृतक कानूनगो की पत्नी के बयान पर इमरोजप्रीत सिंह निवासी देवी लाल रोड कोटकपूरा, राजविंदर सिंह उर्फ लाटू निवासी कोटकपूरा और पाला निवासी कोटकपूरा के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल सभी आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं।

सहायक पुलिस अधीक्षक जरनैल सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है। पुलिस को सुसाइड नोट मिला है। जिसमें जिक्र है कि उक्त लोग उसे पैसों के लिए परेशान कर रहे थे। लेकिन सुसाइड नोट में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि लेनदेन किस बात को लेकर था। फिलहाल मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरी होने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

Advertisement
Tags :
Advertisement