For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रक्तदान में पंजाब पहले तीन राज्यों में : डाॅ. बलबीर

06:26 AM Oct 11, 2024 IST
रक्तदान में पंजाब पहले तीन राज्यों में   डाॅ  बलबीर
Advertisement

संगरूर, 10 अक्तूबर (निस)
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. बलबीर सिंह ने आज पटियाला में राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर पंजाब एड्स नियंत्रण सोसायटी द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय समारोह के दौरान विभिन्न जिलों से आए रक्तदाताओं और संगठनों को सम्मानित किया। उन`होंने कहा कि स्वेच्छा से रक्तदान करने वालों में पंजाब देश के पहले तीन राज्यों में है, जो राज्यवासियों के लिए गर्व की बात है। इस अवसर पर बलबीर सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि स्वैच्छिक रक्तदाता हमारे नायक हैं, जो जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आते हैं। बलबीर सिंह ने कहा कि पंजाब में वर्ष 2023-24 के दौरान सरकारी और लाइसेंस प्राप्त निजी रक्त केंद्रों में लगभग 4 लाख 61 हजार यूनिट रक्त एकत्र किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि सरकारी और लाइसेंस प्राप्त निजी रक्त केंद्रों में पांच प्रमुख बीमारियों की जांच के बाद ही खून चढ़ाया जाता है। इस कार्यक्रम में 100 से अधिक बार रक्तदान करने वाले 25 पुरुष रक्तदाता और 20 से अधिक बार रक्तदान करने वाली 17 महिला रक्तदाता, 7 पति-पत्नी रक्तदाता, 17 पारिवारिक दाता, 15 विशेष आवश्यकता वाले और 9 एकल प्लेटलेट दाता शामिल थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement