For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Punjab: मोगा में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार दुर्घटना में तीन युवकों की मौत

01:37 PM Apr 07, 2025 IST
punjab  मोगा में भीषण सड़क हादसा  तेज रफ्तार कार दुर्घटना में तीन युवकों की मौत
हादसे में क्षतिग्रस्त कार
Advertisement

विकास कौशल/निस, बठिंडा, 7 अप्रैल

Advertisement

Punjab News: मोगा-बरनाला नेशनल हाईवे पर रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए और वह डिवाइडर से टकराकर खेतों में जा गिरी। मृतकों में दो की पहचान रानियां गांव के रहने वाले परविंदर सिंह (30) और हरप्रीत सिंह (29) के रूप में हुई है, जबकि तीसरे युवक की पहचान नहीं हो सकी है।

हादसे की सूचना मिलते ही समाज सेवा सोसायटी के अध्यक्ष गुरसेवक सिंह संन्यासी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से कार को सीधा कर युवकों के शव बाहर निकाले।

Advertisement

थाना प्रमुख गुरमेल सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा बल भी घटनास्थल पर पहुंचा। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज गति और वाहन पर नियंत्रण खोना बताया गया है।

मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोगा सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है।

Advertisement
Tags :
Advertisement