मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पंजाब-हरियाणा की सीमाएं अंतर्राष्ट्रीय सीमा की तरह दिख रहीं : पंधेर

12:48 PM Feb 13, 2024 IST
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने फतेहगढ़ साहिब में किसानों के दिल्ली मार्च से पहले मीडियाकर्मियों को संबोधित किया

चंडीगढ़, 13 फरवरी (पीटीआई)
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने मंगलवार को 'दिल्ली चलो' मार्च के मद्देनजर पंजाब और हरियाणा की सीमाओं पर भारी बैरिकेडिंग की निंदा करते हुए कहा कि राज्य की सीमाओं को 'अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं' में बदल दिया गया है। उन्होंने मनोहर लाल खट्टर सरकार पर हरियाणा में किसानों को परेशान करने का भी आरोप लगाया “ऐसा नहीं लगता कि पंजाब और हरियाणा दो राज्य हैं। ऐसा लगता है कि वे अंतर्राष्ट्रीय सीमा बन गए हैं। पंधेर ने यह आरोप फतेहगढ़ साहिब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए लगाया।
किसान एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी, स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने, किसानों और खेत मजदूरों के लिए पेंशन, कृषि ऋण माफी, पुलिस मामलों को वापस लेने और लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ितों के लिए 'न्याय', भूमि अधिग्रहण अधिनियम की बहाली की मांग कर रहे हैं।

Advertisement

Advertisement