पंजाब सरकार का नया रिकॉर्ड : सवा माह में तैयार की 24 किमी फीडर नहर
राजपुरा, 7 फरवरी (निस)
मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार ने पटियाला, संगरूर, मलेरकोटला और मानसा के खेतों को पानी पहुंचाने वाली पटियाला फीडर नहर के 24 किलोमीटर हिस्से को रिकॉर्ड सवा महीने में पक्का कर दिया है। कैबिनेट मंत्री बरिंदर गोयल ने 36 करोड़ रुपये से बनी फीडर नहर का उद्घाटन किया। मंत्री गोयल ने बताया कि इस परियोजना से पटियाला, संगरूर, मलेरकोटला और मानसा जिलों के 10 ब्लॉकों में लगभग 4 लाख एकड़ कृषि भूमि को सिंचाई के लिए 1617 क्यूसेक पानी मिलना शुरू हो गया है, जबकि पहले केवल 900 क्यूसेक पानी ही उपलब्ध था। यह कार्य पहले 42 करोड़ रुपये में प्रस्तावित था, लेकिन मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में इसे 36 करोड़ रुपये में पूरा कर सरकारी खर्च में बचत की गई। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि चार दशक से जिन क्षेत्रों तक नहरी पानी नहीं पहुंचा था, वहां अब कुछ महीनों में ही पानी उपलब्ध हो गया है। पहले डैम से मिलने वाले पानी का 68% उपयोग होता था, जो अब बढ़कर 84% हो गया है और इसे 100% तक ले जाने की योजना है। नहरी पानी के इस्तेमाल से भूजल स्तर बढ़ेगा और बिजली की बचत भी होगी।