मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पंजाब सरकार कोर्ट में जाएगी : डॉ. बलजीत

08:01 AM Nov 16, 2024 IST
बठिंडा में शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर प्रेस वार्ता करते हुए।

बठिंडा (निस)

Advertisement

आज बठिंडा में कैबिनेट मंत्री डॉ. बलबीर कौर ने चंडीगढ़ को लेकर हरियाणा और पंजाब में नए सिरे से उठे विवाद पर टिप्पणी करते हुए कहा कि चंडीगढ़ पंजाब का है और इस मामले को लेकर आप सरकार कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी। कहा कि चंडीगढ़ के मुद्दे को आम आदमी पार्टी सरकार गंभीरता से ले रही है। कोई ढिलाई नहीं बरती जा रही है और हर तरह से इसका विरोध किया जाएगा ताकि पंजाब को उसका वाजिब हक मिल सके। उन्होंने आम आदमी क्लिनिक और स्कूल के नाम बदलने पर टिप्पणी करते हुए कहा कि नाम बदलने से कुछ नहीं होता, लोगों को सुविधाएं मिलनी चाहिए। पिछले दिनों केंद्र सरकार ने आम आदमी क्लिनिक और स्कूलों का नाम बदलने के संबंध में पंजाब सरकार को फंड जारी करने पर ही निर्देश दिए गए थे। पंजाब में होने वाले चार उपचुनावों पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि इन उपचुनावों में आप बहुमत से जीत हासिल करेगी। कैबिनेट मंत्री डॉ. बलबीर कौर आज पार्क पैनोरमा कॉलोनी में बीकानेरवाला रेस्टोरेंट के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भी शामिल हुईं।

Advertisement
Advertisement