मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पंजाब सरकार ने किया राघव चड्ढा की शादी का खर्च : सुखबीर

07:31 AM Sep 26, 2023 IST
पटियाला में सोमवार को सुखबीर सिंह बादल संवाददाताओं से बातचीत करते हुए।-निस

संगरूर, 25 सितंबर (निस)
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने आज कहा कि पंजाब सरकार ने राज्यसभा सदस्य और आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्ढा की शादी के खर्च का भुगतान किया है। उन्होंने दावा किया कि राघव चड्ढा ने राज्यसभा चुनाव के दौरान भरे गये फॉर्म में अपनी आय ढाई लाख रुपये बतायी थी, जबकि उनकी शादी के लिए बुक किये गये होटलों का किराया कई करोड़ रुपये है। बादल ने मामले की जांच की मांग की है।
उन्होंने आरोप लगाया कि जहां पंजाब सरकार के अधिकारी शादी में आयोजक थे, वहीं पंजाब पुलिस के सैकड़ों जवानों को सुरक्षा छत्र के रूप में तैनात किया गया था। सुखबीर बादल आज पटियाला में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर पार्टी नेता प्रेम सिंह चंदूमाजरा, बलविंदर भूंदड़, पूर्व विधायक हरिंदरपाल चंदूमाजरा, जगजीत कोहली, सुखबीर अबलोवाल और जतिंदर सिंह पहाड़ीपुर भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement