सुप्रीम कोर्ट का फैसला माने पंजाब सरकार : सुदेश
चंडीगढ़, 27 दिसंबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के चीफ मीडिया काेऑर्डिनेटर सुदेश कटारिया ने कहा है कि सतलुज यमुना लिंक नहर (एसवाईएल) बनाने के मामले में हरियाणा के हक में आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लागू कर पंजाब को अपना बड़प्पन दिखाना चाहिए। पंजाब यदि ऐसा नहीं करता है तो उसे यह भी स्पष्ट कर देना चाहिए कि उसका देश की न्यायपालिका व संवैधानिक प्रक्रियाओं में कोई भरोसा नहीं है।
बृहस्पतिवार को दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बीच होने वाली बैठक से पहले बुधवार को कटारिया ने यहां मीडिया से बातचीत में कहा कि हरियाणा ने हमेशा से न्यायपालिका का सम्मान किया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बहुत पहले से कह दिया था कि एसवाईएल नहर निर्माण को लेकर सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला आएगा, वह हरियाणा को स्वीकार होगा। सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा के हक में फैसला सुनाया और एसवाईएल बनाने के आदेश दिए, मगर पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार इस फैसले को पूरी तरह से अनदेखा कर रही है तथा मानने को तैयार नहीं है। कटारिया ने कहा कि न्यायपालिका के आदेश की अनदेखी पंजाब को भारी पड़ेगी। फिलहाल तो हरियाणा के मुख्यमंत्री यह कह रहे हैं कि हम पानी के बंटवारे की बात बाद में कर लेंगे, पहले आप सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अनुपालन करते हुए एसवाईएल बनवा दो, लेकिन पंजाब अपने पास पानी नहीं होने की बात कहकर कोर्ट के आदेश के अनुपालन पर कोई बात नहीं करना चाहता।