मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एजी विनोद घई को बदलने की तैयारी में पंजाब सरकार!

09:17 AM Sep 17, 2023 IST

संजीव सिंह बरियाना/ ट्रिन्यू
चंडीगढ़, 16 सितंबर
पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद चुनावों की घोषणा करने के बाद फैसला वापस लेकर हाल ही में विवाद में घिरी पंजाब सरकार एडवोकेट जनरल विनोद घई को बदलने पर विचार कर रही है। मुख्यमंत्री कार्यालय के उच्च पदस्थ सूत्रों ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, ‘एजी कार्यालय से प्राप्त कुछ विवादास्पद इनपुट के मद्देनजर वर्तमान एडवोकेट जनरल की प्रासंगिकता पर उच्चतम स्तर पर चर्चा हुई है। लाभार्थियों के दरवाजे तक राशन पहुंचाने समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर हमें खराब पेशेवर मार्गदर्शन मिला है।’ सूत्रों ने कहा कि सरकार एजी के कार्यभार संभालने के बाद से कई अन्य मामलों में उनकी असंतोषजनक सेवाओं के खिलाफ शिकायतों पर विचार कर रही है।
यह मुद्दा भी उठा है कि एजी अतीत में बेअदबी मामले में विवादास्पद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम का बचाव करने से जुड़े रहे हैं। उनका नाम पूर्व कांग्रेस मंत्री भारत भूषण आशु के मामले से भी जुड़ता रहा है। एजी पर एक वकील द्वारा यौन दुर्व्यवहार के आरोप भी लगाये गये थे। सूत्रों के मुताबिक सरकार का फैसला अगले कुछ दिनों में आ सकता है।

Advertisement

Advertisement