पंजाब सरकार ने पांच पूर्व मंत्रियों को जारी किया सरकारी आवास खाली करने का नोटिस, 15 दिन का अल्टीमेटम
चंडीगढ़, 28 सितंबर (हप्र)
पंजाब सरकार ने पांच पूर्व मंत्रियों को सरकारी आवास खाली करने के लिए नोटिस जारी किया है। इसमें बलकार सिंह, अनमोल गगन मान और जिम्पा सहित उन मंत्रियों के नाम शामिल हैं, जिन्होंने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दिया था। इन मंत्रियों को निर्देश किया गया है कि 15 दिन के अंदर सरकारी आवास को खाली कर दें। सरकार की ओर से जारी नोटिस में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि इन सरकारी आवास को तत्काल प्रभाव से खाली किया जाए, ताकि नए मंत्रियों को आवास प्रदान किया जा सके। उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह पंजाब सरकार के मंत्रिमंडल में 5 नए मंत्री शामिल किए थे। इनमें डॉ. रवजोत सिंह, बरिंदर गोयल, तरूणप्रीत सिंह, हरदीप मुंडिया, और मोहिंदर भगत के नाम शामिल हैं। मुख्यमंत्री मान ने मंगलवार को सबसे मुलाकात कर उन्हें बधाई दी और उनके संबंधित विभागों पर भी चर्चा की थी। पंजाब में लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी 13 सीटों में से मात्र तीन सीटें ही हासिल कर पाई। लोकसभा चुनाव के परफॉर्मेंस को देखते हुए चार मंत्रियों की छुट्टी कर दी गई थी और पांच नए मंत्रियों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था।