किसानों के दिल्ली कूच के लिए पंजाब सरकार जिम्मेदार : शिक्षा मंत्री
घरौंडा, 14 दिसंबर (निस)
हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने किसानों के दिल्ली कूच का ठीकरा पंजाब सरकार पर फोड़ा है। उन्होंने पंजाब की सरकार को निक्कमी और नाकारा सरकार बता दिया। शिक्षा मंत्री ने आम आदमी पार्टी पर हमलावर होते हुए कहा कि पंजाब की सरकार ने किसानों के साथ छलावा किया है और धोखा दिया है।
आप पार्टी पंजाब में सरकार बनने से पहले कहती थी कि ‘हमारी सरकार बना दो, हम धरती उथल देंगे, पता नहीं क्या-क्या कर देंगे।’ वहां पर दिल्ली के अनेक उदाहरण पंजाब में दिए जाते थे। आज पंजाब कंगाल हो रहा है, लोग मर रहे है, त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रहे हैं। पंजाब के किसानों, गरीबों और मजदूरों को आप पार्टी के लुटेरों ने लूट लिया और कंगाल कर दिया। आज किसानों के हालात यह हो चुके है कि वे सड़क पर उतर आए हैं।
आप पार्टी वाले इतने बदमाश है कि अपनी कमजोरियों का ठीकरा दूसरों पर फोड़ने में माहिर हैं। शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने शनिवार को घरौंडा में एसएन टाइल्स गैलरी और वत्स मैरिज ब्यूरो के कार्यालय का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने सीए लवप्रीत वत्स एंड एसोसिएट के ऑफिस का भी फीता काटा। यहां पहुंचने पर मैरिज ब्यूरो के हेड कृष्ण शास्त्री ने महिपाल ढांडा का अपने साथियों के साथ जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष हैप्पी लक गुप्ता, अंकित जैन, सुखबीर संधू व अन्य सैकड़ों की संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।
राजपाट हमें सौंपो, हम बताएंगे कैसे काम करते हैं
शिक्षा मंत्री ने पंजाब सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि हरियाणा ने अपनी व्यवस्थाओं को सुधारा है। हमने किसानों के दाने-दाने को खरीदा है। पंजाब सरकार भी किसानाें की फसलों को खरीदे। अगर यह नहीं पता कि व्यवस्था कैसे बनाई जाती है, तो हमसे सलाह ले लो, अगर सलाह लेने में शर्म आती है तो राजपाट छोड़ दो और तीन महीने हमें दो, हम वहां के किसानों को हरियाणा की तरह तमाम सुविधाओं से लैस करेंगे। उन्होंने दावा किया कि आने वाले समय में पंजाब के अंदर भाजपा की सरकार बनेगी।