पंजाब सरकार चल रही महाराजा रणजीत के पदचिन्हों पर : अमन
संगरूर, 29 जून (निस)
शेर-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह की 184वीं पुण्यतिथि पर पंजाब सरकार ने महाराजा रणजीत सिंह के नानका गांव बडरूखां में एक राज्य स्तरीय जयंती समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने हाल ही में पंजाब सरकार द्वारा बडरूखां में स्थापित की गई महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा पर फूलमालाएं चढ़ायी। कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि महाराजा रणजीत सिंह ने साहसिक तरीके से सिख राज्य की स्थापना की थी जिसके बाद वह न केवल सिखों के महाराजा बने बल्कि उनकी धर्मनिरपेक्ष सोच के कारण सभी संप्रदायों के लोगों ने उन्हें अपना महाराजा बनाया। आज मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार महाराजा रणजीत सिंह द्वारा सभी को एक समान मानने और बिना किसी भेदभाव के सभी को अधिकार और न्याय देने और सर्वांगीण विकास के सिद्धांतों पर दिन-रात एक कर काम कर रही है। कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि मान सरकार द्वारा गांव बडरूखां में करोड़ों की लागत से विकास कार्य पहले से ही प्रगति पर हैं, जिनमें 10 लाख रुपये की लागत से यादगारी गेट, 30 लाख रुपये की लागत से लाइब्रेरी, 28 लाख रुपये की लागत से बनने वाला हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र शामिल हैं। इसके इलावा 2 करोड़ 67 लाख रूपये नहरी पानी सहित लगभग 4 करोड़ रूपये के विकास कार्य करवाये जा रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान की ओर से गांव के अन्य लंबित विकास कार्यों के लिए एक करोड़ रुपये देने की भी घोषणा की। इस अवसर पर डीसी जतिंदर जोरवाल, एसएसपी सुरेंद्र लांबा, एसडीएम नवरीत सेखों, चेयरमैन नगर सुधार ट्रस्ट प्रीतम सिंह पीतू, चेयरमैन मार्केट कमेटी सुनाम मुकेश जुनेजा, चेयरपर्सन ब्लॉक समिति जसपाल कौर, प्रधान नगर कौंसिल लोंगोवाल परमिंदर कौर बराड़, हरपाल सिंह, काला बड़रूखां, जस्सी बड़रूखां, गुरदीप संधू, जपिंदर सिंह, संदीप सिंह, रवि कमल गोयल, बचन बेदिल, हरदीप भरूर, संदीप जिंदल, भानु प्रताप, विक्की गर्ग आदि उपस्थित थे।