For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अंबेडकर की विचारधारा अपना रही पंजाब सरकार : नीना मित्तल

07:35 AM Apr 18, 2025 IST
अंबेडकर की विचारधारा अपना रही पंजाब सरकार   नीना मित्तल
पत्रकारों से बात करतीं विधायक राजपुरा नीना मित्तल।
Advertisement

राजपुरा, 17 अप्रैल (निस)
मुख्यमंत्री भगंवत मान की अगुवाई में सरकार ने अनुसूचित जनजातियों का हाथ पकड़ा है । यह बात विधायक नीना मित्तल ने पत्रकारों से बात करते हुये कही। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने ला अधिकारियों की नियुक्तियों में अुनसूचित जातियों व जन जातियों के उम्मीदवारों को लाभ देने के लिये कानून में शोधन की है वहीं शर्तों को सरल किया गया है। पहले शर्तें सख्त होने के कारण पद भरे नहीं जा रहे थे। इसका मुख्य कारण यह था कि शर्तों के अनुसार आमदन की शर्त ज्यादा होने के कारण ला अधिकारियों के पद खाली रहने के कारण अनुसूचित व जनजातियों के उम्मीदवार व पढ़े लिखे नौजवान अपने हकों से वचिंत रह जाते थे, पंरतू अब ऐसा नहीं होगा, जिसके लिये पंजाब सरकार बधाई की पात्र है। विधायक नीना मित्तल ने कहा कि पंजाब सरकार मुख्यमंत्री की अगुवाई में असल में शहीद भगत सिंह व बाबा साहब डा. भीम राव अम्बेदकर की विधारधारा अपनाने वाली सरकार है जिसने सामाजिक बराबरी के सिद्धांत पर असल में पहरा दिया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement