डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को पंजाब सरकार ने सौंपा पटियाला रेंज का अतिरिक्त चार्ज
08:36 AM May 03, 2025 IST
बरनाला, 2 मई (निस)
आईपीएस हरचरण सिंह भुल्लर, जो वर्तमान में रूपनगर रेंज, रूपनगर के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) के पद पर तैनात हैं, को अब पंजाब सरकार द्वारा डीआईजी, पटियाला रेंज, पटियाला का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। सरकारी निर्देशानुसार अब अगले आदेश तक दोनों रेंज की जिम्मेदारी उन्हीं के पास रहेगी। वर्णनीय है कि डीआईजी पटियाला रेंज पटियाला मनदीप सिंह सिद्धू आईपीएस गत दिवस अपने पद से सेवामुक्त हुए हैं, जिनके स्थान पर अब डीआईजी रूपनगर रेंज हरचरण सिंह भुल्लर को पटियाला रेंज का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है।
Advertisement
Advertisement