शिक्षा व बुनियादी ढांचे को प्राथमिकता दे रही पंजाब सरकार : अमन अरोड़ा
संगरूर, 4 जुलाई (निस)
कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने शुक्रवार को लोंगोवाल में शहीद भगवान सिंह राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल (कन्या) की नई तीन मंज़िला इमारत का उद्घाटन किया। 6.10 करोड़ रुपये की लागत से बनी यह इमारत 2 वर्षों में तैयार हुई है और अब क्षेत्र की छात्राओं को आधुनिक सुविधाओं से युक्त शिक्षण वातावरण मिलेगा।
उद्घाटन समारोह में अमन अरोड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे को प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने कहा कि इस इमारत में 14 कक्षाएं, कंप्यूटर, रोबोटिक्स, आईटी, भूगोल, साइंस, इंग्लिश लिसनिंग, हेल्थ और ब्यूटी लैब्स, कार्यालय, मीटिंग हॉल, डाइनिंग रूम व वॉशरूम जैसी सुविधाएं दी गई हैं।
पहले यह स्कूल तंग बाजार में संचालित था, जिससे छात्राओं को परेशानी होती थी। इस स्कूल की मांग 10 साल से लंबित थी, जिसे अब पूर्ण किया गया। अरोड़ा ने कहा कि लोंगोवाल शहीदों की धरती है और सरकार इसे विकास से वंचित नहीं रहने देगी।