मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

तीन साल में पंजाब सरकार हर प्लेटफॉर्म पर रही विफल : राजा वड़िंग

07:31 AM Mar 17, 2025 IST

संगरूर, 16 मार्च (निस)
पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीपीसीसी) के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने अर्थव्यवस्था, कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवा और रोजगार जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में विफल रहने का आप सरकार पर आरोप लगाया है। वड़िंग ने रविवार को आप सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कहा कि भले ही अर्थव्यवस्था हो, कानून व्यवस्था हो, स्वास्थ्य क्षेत्र हो, रोजगार हो, निवेश हो या नशीली दवाओं का खतरा हो, आप सरकार हर जगह विफल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि आप सरकार जिस एकमात्र सफलता का दावा कर सकती है, वह पंजाब में बाहरी लोगों का पुनर्वास है, इसकी तुलना पुराने जमाने के उपनिवेशवादियों द्वारा उपनिवेशों के शोषण से की जाती है। वड़िंग ने दावा किया कि आप सरकार ने न केवल आर्थिक लाभ के लिए पंजाब के संसाधनों का दुरुपयोग किया है, बल्कि महत्वपूर्ण पदों को दिल्ली में आउटसोर्स करके राज्य को राजनीतिक और प्रशासनिक रूप से कमजोर कर दिया है। जो पद पंजाबियों के पास होने चाहिए थे वे बाहरी लोगों को दिए गए। वड़िंग ने कहा अब आप सरकार की उलटी गिनती शुरू हो गई है।

Advertisement

Advertisement