पंजाब को मिले 132 वार्डर
चंडीगढ़ (ट्रिन्यू)
पंजाब के जेल मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने पटियाला स्थित जेल प्रशिक्षण स्कूल में बैच नंबर 97 के 132 वार्डर और 4 मैट्रन की पासिंग आउट परेड का निरीक्षण किया। इस मौके पर प्रशिक्षुओं ने पूरे जोश और उत्साह के साथ अपनी परेड प्रस्तुत की। उनके परिवारजनों ने इस खुशी के पल को उनके साथ साझा किया, जहां एक मां ने बेटे को आशीर्वाद दिया, वहीं पिता ने बेटी को प्यार और गर्व से शुभकामनाएं दीं। यह आयोजन प्रशिक्षुओं के कठोर परिश्रम और समर्पण का प्रतीक था। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारियों ने भी उपस्थित होकर प्रशिक्षुओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। जेल मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने आज कहा कि जेलों से आपराधिक गतिविधियां और खतरनाक अपराधियों व गैंगस्टरों के नेटवर्क को समाप्त करने के लिए उन्हें जगरांओ (लुधियाना) के पास बन रही नई हाई-प्रोफाइल सुरक्षा जेल में रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि जल्द ही जेल विभाग में 13 डीएसपी, 175 वार्डर और 4 मैट्रन की भर्ती की जाएगी।