For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

पंजाब बिजली दरों में बढ़ोतरी, कल से लागू होंगे नये रेट

07:46 AM Jun 15, 2024 IST
पंजाब बिजली दरों में बढ़ोतरी  कल से लागू होंगे नये रेट
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
पटियाला, 14 जून
पंजाब में स्टेट इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन की मंजूरी के बाद बिजली की दरों में बढ़ोतरी की गई है। इसके अनुसार घरेलू के प्रति यूनिट 10 से 12 पैसे और इंडस्ट्रियल के 15 पैसे तक रेट बढ़ाए गए हैं। वहीं ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए बिजली की दर में 15 पैसे बढ़ोतरी की गई है। ये आदेश 16 जून से लागू होंगे और एक साल के लिए रहेंगे। इस दौरान सभी कैटेगरी के रेटों में बदलाव होगा। उद्योगपतियों का कहना है कि घरेलू उपभोक्ताओं को प्रति माह 300 यूनिट मुफ्त दी जा रही है, ऐसे में रोजगार पैदा करने वाले उद्योगों की बिजली दरों में बढ़ोतरी की जा रही है, जोकि उद्योगों की सेहत के लिए ठीक नहीं है।
बता दें कि पंजाब में हर परिवार को एक महीने 300 यूनिट और दो महीने में 600 यूनिट बिजली फ्री मिलती है। अगर कोई परिवार 600 यूनिट से ज्यादा बिजली खर्च कर लेता है तो उससे पूरा बिल वसूला जाता है। अगर ऐसे हुआ तो उपभोक्ता को बढ़ी हुई दर का बिजली बिल देना होगा। नए रेट के हिसाब हर परिवार को अब 30 से 40 रुपए अतिरिक्त चुकाने होंगे। घरेलू कैटेगरी में 7 किलोवाट से लेकर 50 किलोवाट तक कोई पैसा नहीं बढ़ाया है। इस कैटेगरी में अधिकतर मिडल क्लास और हाई क्लास आती हैं। जो पहले से 5.34 रुपए से लेकर 7.75 प्रति यूनिट भुगतान कर रहे हैं। अगर सारे टैक्स मिला दिए जाएं तो 10 रुपए के करीब यह यूनिट बनती है। इसके साथ नॉन रेजिडेंशियल सप्लाई के रेटों में भी बढ़ोतरी नहीं हुई है। इसमें 7 किलोवाट तक 6.91 से 7.75 रुपए प्रति यूनिट रेट है। एग्रीकल्चरपम्प सेट को दी जाने वाली बिजली में भी 15 पैसे की वृद्धि की गई है। इस वृद्धि से भी कृषि सब्सिडी का बोझ बढ़ेगा। वहीं, हरमिंदर साहिब और दुर्ग्याना मंदिर को दी जाने वाली बिजली में कोई वृद्धि नहीं की गई है।
स्मॉल पावर
20 किलोवाट कनेक्शन तक सभी यूनिट के रेट 5.67 रुपए से बढ़ाकर 5.82 रुपए प्रति यूनिट की गयी।
मीडियम पॉवर
20 किलोवाट से 100 किलोवाट तक सभी यूनिट के रेट 6.10 रुपए से बढ़ाकर 6.25 रुपए प्रति यूनिट की गयी।
बड़े उद्योग
100 से एक हजार किलोवाट तक बिजली का प्रति यूनिट 6.45 से बढ़ाकर 6.60 रुपए की गयी। एक हजार से 2500 किलोवाट तक के रेट 6.55 रुपए से बढ़ाकर 6.70 रुपए प्रति यूनिट की गयी। 2500 किलोवाट से ज्यादा के रेट 6.67 रुपए बढ़ाकर 6.82 रुपए प्रति यूनिट की गयी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×