Punjab Crime : बच्चे का अपहरण करने वालों से पुलिस की मुठभेड़, एक गैंगस्टर ढेर; सही सलामत बरामद मासूम
गुरतेज सिंह प्यासा निस
संगरूर 13 मार्च
गांव सीहा दाउद के 7 वर्षीय बच्चे भवकीरत सिंह का दो मोटरसाइकिल सवार युवकों ने अपहरण कर लिया था। पटियाला जिले के मंदौर गांव के पास अपहरणकर्ताओं का पीछा कर रही पुलिस से मुठभेड़ हुई। इस दौरान एक गैंगस्टर मुठभेड़ में मारा गया।
अपने घर के बाहर खेल रहा था बच्चा
वहीं पुलिस ने बच्चे को सही सलामत बरामद कर लिया है। पटियाला और खन्ना की संयुक्त टीमों ने मामले को सुलझा लिया है। इस मौके पर भारी संख्या में पुलिस ने मंडोर गांव को चारों तरफ से घेर लिया। इसका नेतृत्व तीन पुलिस जिलों की टीम कर रही है।
सीहा दाउद के एक किसान परिवार से संबंधित 7 वर्षीय लड़के का कथित तौर पर दो बाइक सवार संदिग्धों ने तब अपहरण कर लिया था, जब लड़का गांव के बाहरी इलाके में अपने घर के बाहर खेल रहा था।
पायल और अमरगढ़ पुलिस की अलग-अलग टीमों ने अपहरणकर्ताओं का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान चलाया, जिन्हें घटना के बाद मालेरकोटला-खन्ना रोड पर देखा गया था।
आरोपियों को पटियाला के पास यात्रा करते हुए पाया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि जब टीमों ने आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की, तो उन्होंने पुलिस पर गोलियां चला दीं थी।