मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Punjab Crime : मोहाली से फर्जी IAS गिरफ्तार, रेलवे में नौकरी का झांसा दे ठगता था पैसे; ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

08:04 PM Mar 05, 2025 IST

अबोहर, 5 मार्च (निसं)।

Advertisement

Punjab Crime : पड़ोसी जिला हनुमानगढ़ के रावतसर शहर निवासी एक दिव्यांग डिपो होल्डर को फर्जी आईएएस अधिकारी बनकर लोगों के साथ ठगी मारने के आरोप में मोहाली पुलिस ने फेज-1 थाना क्षेत्र के एक निजी होटल से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान हनुमानगढ़ जिले के रावतसर के चक 14 बीपीएम निवासी पवन गोयल (कुम्हार) के रूप में हुई है।

दिव्यांग कोटे से आईएएस अधिकारी बताकर ठगा
पवन कुमार ग्राम पंचायत 4 सीवाईएम में सरकारी राशन डिपो का डीलर है। पुलिस के अनुसार यह शातिर दिमाग युवक अपने आप को दिव्यांग कोटे से आईएएस अधिकारी बताकर लोगों को ठग रहा था। जब वह होटल में हरियाणा के हिसार निवासी व्यक्ति सहित कुछ अन्य लोगों को रेलवे में सरकारी नौकरी दिलवाने का झांसा दे रहा था तो इसी दौरान उसका किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। जिस पर होटल कर्मचारियों को उसके आईएएस अधिकारी होने पर शक हुआ।

Advertisement

पूछताछ में हुआ हैरानीजनक खुलासा
उन्होंने तुरंत कमरे को बाहर से बंद कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पवन गोयल को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो हैरानीजनक खुलासा हुआ। पता चला पवन न तो आईएएस है और न ही पंजाब कैडर से कोई संबंध है। वह राजस्थान का रहने वाला एक डिपू होल्डर है और लोगों को ठगने के लिए अपने आप को आईएएस अधिकारी बता रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे पूछताछ के लिए 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।

इधर राजस्थान से हमारे सूत्रों के अनुसार पवन गोयल ने इससे पहले भी कई लोगों से ठगी मारी है। ग्राम पंचायत 4 सीवाईएम के ग्रामीणों ने भी उस पर लाखों रुपए की ठगी के आरोप लगाते हुए कहा कि वह सरकारी राशन डिपो से गेहूं में भी धांधली करता रहा है। पवन की फेसबुक आईडी पर बैंक अधिकारी लिखा हुआ है। उसने लोगों में अपना प्रभाव जमाने के लिए कई राजनीतिक लोगों के साथ फोटो खिंचवाते हुए उन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड कर रखे हैं।

एक फोटो में वह पूर्व केंद्रीय मंत्री और श्रीगंगानगर से भाजपा के पूर्व सांसद निहालचंद मेघवाल के साथ भी दिखाई दे रहा है। इतना ही नहीं पवन कुमार की राजस्थान नंबर की कार पर भारत सरकार भी लिखा हुआ है। पुलिस के अनुसार वह कार किसी और के नाम से रजिस्टर्ड है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsHindi Newslatest newsMohalimohali policePunjab Crimepunjab newsडिपो होल्डरदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज