मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Punjab Crime : अमृतसर में मादक पदार्थों की तस्करी ‘मॉड्यूल' का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार 

10:44 PM May 26, 2025 IST
प्रतीकात्मक चित्र
चंडीगढ, 26 मई (भाषा)

Advertisement

Punjab Crime : पंजाब पुलिस ने सोमवार को बताया कि कनाडा के मादक पदार्थ तस्कर सोनू द्वारा संचालित एक अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी ‘मॉड्यूल' का भंडाफोड़ कर उसके तीन गुर्गों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान तरनतारन के सराय अमानत खान निवासी अजयपाल सिंह उर्फ ​​अजय, अमृतसर के भगतांवाला निवासी हरदीप सिंह और तरनतारन के अलीपुर निवासी मिलाप सिंह के रूप में हुई है। पुलिस टीमों ने तस्करी के काम में इस्तेमाल की जा रही उनकी मोटरसाइकिल और एक कार भी जब्त की है।

Advertisement

अमृतसर स्थित ‘काउंटर इंटेलिजेंस' की पुलिस टीमों को विश्वसनीय सूचना मिली थी कि कनाडा में रहने वाला सोनू नाम का व्यक्ति अपने पंजाब स्थित साथियों की मदद से मादक पदार्थों की तस्करी का गिरोह चला रहा है। जानकारी से यह भी पता चला कि उसके दो साथियों अजयपाल सिंह और हरदीप सिंह ने हाल ही में हेरोइन की खेप बरामद की है और वे हेरोइन की खेप पहुंचाने के लिए अपनी मोटरसाइकिल से अड्डा खासा से खुरमनियां के लिए लिंक रोड पर आ रहे हैं।

पुलिस टीमों ने तेजी से कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और दोनों आरोपियों को उनके कब्जे से 2.5 किलोग्राम हेरोइन बरामद करने के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से खेप को एक अन्य सहयोगी को सौंपने के बारे में खुलासा होने पर पुलिस ने मिलाप सिंह नाम के व्यक्ति को अमृतसर-बठिंडा राजमार्ग पर अलीपुर गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से 42 लाख रुपये नकद व एक नोट गिनने की मशीन बरामद की।

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी एक सुव्यवस्थित गिरोह का हिस्सा थे, जो अपने आका से हेरोइन की खेप प्राप्त करते थे और उन्हें स्थानीय लोगों में तस्करी किया करते थे। तस्करी से प्राप्त होने वाली रकम का भुगतान हवाला के माध्यम से किया जाता था। मामले की जांच जारी है और आने वाले दिनों में गिरफ्तारियां होने की उम्मीद है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsGaurav YadavHindi Newslatest newsPunjab Crimepunjab newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार