For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Punjab Crime : अमृतसर में सीमा पार से संचालित तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, 10 kg हेरोइन जब्त

08:40 PM Feb 19, 2025 IST
punjab crime   अमृतसर में सीमा पार से संचालित तस्करी गिरोह का भंडाफोड़  10 kg हेरोइन जब्त
Advertisement

अमृतसर, 19 फरवरी (भाषा)

Advertisement

पंजाब पुलिस की ‘काउंटर इंटेलिजेंस' (सीआई) शाखा ने अमृतसर में सीमा पार से संचालित तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है और 10 किलोग्राम हेरोइन बरामद करने के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

सीमा पार से हेरोइन की बड़ी खेप मंगवाई
पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने कहा कि सीआई अमृतसर की टीम को विश्वसनीय सूचना मिली थी कि आरोपी हरमनदीप सिंह ने पाकिस्तान स्थित मादक पदार्थ तस्करों के साथ संबंध स्थापित किए और हाल में सीमा पार से हेरोइन की एक बड़ी खेप मंगवाई है। हरमनदीप यह खेप अमृतसर के राम तीरथ रोड, मोड़ गांव काले में किसी को देने जा रहा था।

Advertisement

आरोपी के पास से 10 किलोग्राम हेरोइन बरामद
सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सीआई अमृतसर ने अभियान चलाया और राम तीरथ रोड पर स्थापित विशेष पुलिस चौकी पर उसे गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 10 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि हरमनदीप लगातार पाकिस्तान स्थित तस्कर चाचा बावा के संपर्क में था, जो राज्य के अटारी सेक्टर में ड्रोन के माध्यम से खेप भेजता था। मामले में जांच जारी है ताकि इस मादक पदार्थ तस्करी गिरोह में शामिल अन्य की पहचान की जा सके।

रमनदीप की मोटरसाइकिल भी जब्त
यादव ने कहा कि आने वाले दिनों में मादक पदार्थों की और अधिक बरामदगी तथा गिरफ्तारियां होने की संभावना है। राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ, अमृतसर के थाने में संबंधित कानून के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। हरमनदीप की मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई है।

Advertisement
Tags :
Advertisement