For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Punjab Crime: पंजाब के होशियारपुर में कार सवारों ने की युवक की हत्या

01:09 PM Dec 24, 2024 IST
punjab crime  पंजाब के होशियारपुर में कार सवारों ने की युवक की हत्या
Advertisement

होशियारपुर, 24 दिसंबर (भाषा)

Advertisement

Punjab Crime: पंजाब के होशियारपुर में कुछ लोगों द्वारा किए गए हमले में घायल 24 वर्षीय एक दुकानदार की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि इन लोगों ने युवक पर धारदार हथियारों से हमला किया था।

उन्होंने बताया कि घटना सोमवार को सुबह करीब 10 बजे गढ़दीवाला बस स्टॉप के निकट हुई। मिर्जापुर गांव का निवासी अविनाश गढ़दीवाला में एक ‘गिफ्ट शॉप' चलाता था। वह अपने दोस्त गगनदीप सिंह के साथ था, तभी दो कारों में सवार होकर कम से कम 10 लोग आए और उस पर हमला कर वहां से फरार हो गए।

Advertisement

पुलिस ने बताया कि घटना में दोनों घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि दोनों को इलाज के लिए दसूहा के सिविल अस्पताल ले जाया गया लेकिन अविनाश को मृत लाया घोषित कर दिया गया, जबकि सिंह का इलाज किया गया।

पुलिस ने बताया कि संबंधित घटना में हमलावरों द्वारा इस्तेमाल की गई एक कार गोंदपुर गांव के पास दुर्घटना का शिकार हो गई। पुलिस ने बताया कि कार में सवार पांच लोग घायल हो गए जिन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जांच अधिकारी सब-इंस्पेक्टर गुसाहिब सिंह ने बताया कि गढ़दीवाला थाने में कानून की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों में गोंदपुर निवासी नवजोत सिंह उर्फ ​​हैप्पी, बथलान निवासी ऋषि, डडियाना खुर्द निवासी नवजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह और गौरव के अलावा चार-पांच उनके साथी शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि हमला आरोपियों और मृतक के बीच पुरानी दुश्मनी का नतीजा था।

Advertisement
Tags :
Advertisement