For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Punjab Crime : BSF ने भारत-पाक सीमा से पकड़े 2 पाकिस्तानी ड्रोन व हेरोइन, सर्च में पिस्तौल भी बरामद

06:30 PM Apr 24, 2025 IST
punjab crime   bsf ने भारत पाक सीमा से पकड़े 2 पाकिस्तानी ड्रोन व हेरोइन  सर्च में पिस्तौल भी बरामद
Advertisement

चंडीगढ़, 24 अप्रैल (ट्रिब्यून न्यूज सर्विस)

Advertisement

Punjab News : पहलगाम हमले के बीच बीएसएफ ने बीते 24 घंटे के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए अमृतसर में सीमा पार तस्करी के कई प्रयासों को विफल किया है। बीएसएफ प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर गांव हरदो रतन, महावा, राजाताल और गल्लूवाल के पास के खेतों से दो पाकिस्तानी ड्रोन, 2 हेरोइन की खेप बरामद की।

इन पैकेटों में 1.6 किलोग्राम से अधिक हेरोइन थी। इसके अलावा एक पिस्तौल और पिस्तौल के पुर्जे और गोला-बारूद जब्त किया गया है। जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद बीएसएफ ने सीमावर्ती क्षेत्र में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है। गश्त को तेज कर दिया गया है। बरामदगी में एक डीजेआई माविक-3 क्लासिक और एक डीजेआई एयर-3 एस ड्रोन शामिल हैं।

Advertisement

तस्करी के सामान को धातु के छल्ले और हवाई बूंदों के लिए रोशनी वाली पट्टियों के साथ पीले चिपकने वाले टेप का उपयोग करके सुरक्षित किया गया था। बीएसएफ ने पंजाब पुलिस के साथ तेजी से संयुक्त अभियान और तकनीक आधारित जवाबी कार्रवाई करते हुए यह बरामदगी की है।

Advertisement
Tags :
Advertisement