For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Punjab Crime : महाकुंभ में हमला कर भारत से भागना चाहता था BKI आतंकवादी, पंजाब में कई आपराधिक मामले है दर्ज

11:23 PM Mar 06, 2025 IST
punjab crime   महाकुंभ में हमला कर भारत से भागना चाहता था bki आतंकवादी  पंजाब में कई आपराधिक मामले है दर्ज
Advertisement

चंडीगढ़, 6 मार्च (भाषा)

Advertisement

पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सुबह गिरफ्तार किए गए ‘बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई)' के एक सक्रिय सदस्य पर पंजाब में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। अमृतसर के कुर्लियान गांव के लाजर मसीह को उत्तर प्रदेश के विशेष कार्यबल और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान में उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से गिरफ्तार किया गया।

बताया जा रहा है कि वह प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान किसी बड़े आतंकी हमले की साजिश रच रहा था। मसीह जर्मनी स्थित बीकेआई कार्यकर्ता स्वर्ण सिंह उर्फ ​​जीवन फौजी के अधीन काम कर रहा था और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ‘आईएसआई' के सीधे संपर्क में था। पुलिस महानिदेशक के मुताबिक फौजी पाकिस्तान स्थित बीकेआई ‘मास्टरमाइंड' हरविंदर रिंदा और अमेरिका स्थित बीकेआई कार्यकर्ता हैप्पी पासियन का प्रमुख सहयोगी है।

Advertisement

फौजी के निर्देश पर मसीह ने राज्य में कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया था, जिसमें 23 अक्टूबर 2024 को बटाला में गोलीबारी और कलानौर और डेरा बाबा नानक में लक्षित हत्या के लिए हथियार और अन्य जरूरी सहायता प्रदान करना शामिल था। मसीह उन बीकेआई आतंवादियों को ग्रेनेड भी मुहैया कराता था जिन्होंने पंजाब में पुलिस चौकियों पर हमले किए थे।

ग्रेनेड को कोड भाषा में ‘आलू' कहा जाता था। पुलिस के मुताबिक मसीह पहले भी हथियार और हेरोइन तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है, लेकिन इलाज के दौरान 24 सितंबर 2024 को अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल से फरार हो गया था।

Advertisement
Tags :
Advertisement