मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Punjab: अकाली दल भर्ती मामले में जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह से मिले कमेटी सदस्य, कहा- नहीं मिल रहा सहयोग

01:04 PM Feb 23, 2025 IST
ज्ञानी रघबीर सिंह की फाइल फोटो।

गुरतेज सिंह प्यासा/निस. संगरूर, 23 फरवरी

Advertisement

Punjab: शिरोमणि अकाली दल की भर्ती को लेकर श्री अकाल तख्त द्वारा गठित सात सदस्यीय कमेटी के पांच सदस्यों ने रविवार को जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह से मुलाकात की और अब तक की स्थिति की जानकारी दी।

इससे पहले कमेटी के पांच सदस्यों ने अकाल तख्त सचिवालय में कमेटी के प्रदर्शन को लेकर लिखित रिपोर्ट सौंपी। जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह से मिलने आए पांच सदस्यों में गुरप्रताप सिंह वडाला, बीबी सतवंत कौर, मनप्रीत सिंह अयाली, संता सिंह उम्मेदपुरी और इकबाल सिंह झुंदा शामिल थे।

Advertisement

कमेटी के सदस्यों ने जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की है। करीब एक घंटे तक चली बैठक के दौरान कमेटी सदस्यों ने जत्थेदार को कमेटी की अब तक की कारगुजारी की जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि भर्ती को लेकर कमेटी को शिरोमणि अकाली दल कोई समर्थन नहीं दे रहा है और वे खुद ही भर्ती करना चाहता है। जत्थेदार को बताया गया है कि शिरोमणि अकाली दल इस कमेटी को कोई सहयोग नहीं दे रहा है। अब इस मामले में अकाल तख्त आगे जो भी आदेश देगा, कमेटी सदस्य उसके अनुसार काम करेंगे। कमेटी सदस्यों ने कहा कि अकाल तख्त के जत्थेदार ने आश्वासन दिया है कि वह 2 दिसंबर को अकाल तख्त के फैसले से जारी आदेशों को लागू करेंगे।

Advertisement
Tags :
Akal Takht CommitteeHindi Newspunjab newsShiromani Akali Dalअकाल तख्त कमेटीपंजाब समाचारशिरोमणि अकाली दलहिंदी समाचार