For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नशे के खिलाफ एक्शन पर बोले पंजाब के CM मान, जनरल पकड़ने का वक्त आ गया है, सिपाही बहुत पकड़े

12:38 PM Jun 26, 2025 IST
नशे के खिलाफ एक्शन पर बोले पंजाब के cm मान  जनरल पकड़ने का वक्त आ गया है  सिपाही बहुत पकड़े
मीडिया से बातचीत करते सीएम भगवंत मान। वीडियो ग्रैब
Advertisement

चंडीगढ़, 26 जून (वेब डेस्क)

Advertisement

Punjab News: पंजाब के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की गिरफ्तारी के एक दिन बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सख्त तेवर दिखाते हुए कहा है कि यह कार्रवाई सिर्फ शुरुआत है और "अभी तो और बड़ी मछलियां सामने आएंगी।" बुधवार को मजीठिया को आय से अधिक संपत्ति (Disproportionate Assets) के मामले में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद वीरवार को मुख्यमंत्री ने चंडीगढ़ में एक प्रेस कांफ्रेंस कर विपक्ष को भी घेरा।

मुख्यमंत्री ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि “जो लोग ये समझते हैं कि बड़े ओहदे या अफसरों से संबंध होने की वजह से उन्हें कोई हाथ नहीं लगाएगा, वे गलतफहमी में हैं। सरकार ने पूरी तैयारी के साथ यह अभियान छेड़ा है और कोई भी बच नहीं पाएगा।”

Advertisement

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भगवंत मान ने मजीठिया का नाम लिए बिना कहा कि सरकार की ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई अब असली सरगनाओं तक पहुंच गई है। उन्होंने दो टूक कहा, "पहले सिपाही पकड़े जा रहे थे, अब जनरल की बारी है।"

भगवंत मान ने इस कार्रवाई की आलोचना करने वाले विपक्षी नेताओं को भी आड़े हाथों लिया और आरोप लगाया कि “जिन्हें इस कार्रवाई से दिक्कत हो रही है, वे सब आपस में मिले हुए हैं। हमारी कार्रवाई से इनका पूरा गैंग बेनकाब हो गया है।”

उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि यह लड़ाई आसान नहीं है और व्यक्तिगत खतरे की ओर इशारा करते हुए कहा, “मुझे नुकसान भी पहुंचाया जा सकता है, क्योंकि मैं इन ड्रग माफियाओं की आंखों में कांटा बना हुआ हूं, लेकिन मुझे डर नहीं है। अगर मेरी जान भी चली गई तो कोई बात नहीं हम यहां गंदगी साफ करने आए हैं।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि जांच में अब ऐसे तथ्यों का खुलासा हो रहा है जिनसे साफ है कि विदेशों से हवाला के जरिए करोड़ों रुपए पंजाब लाए गए। इन पैसों से नशा कारोबार को बढ़ावा मिला और आलीशान कोठियों का निर्माण किया गया, जबकि पंजाब के युवाओं को बर्बादी की ओर धकेला गया।

भगवंत मान ने कहा कि आने वाले दिनों में ईडी और अन्य केंद्रीय एजेंसियां भी इस जांच में शामिल होंगी और “एक-एक करके सब सामने आएगा।”

Advertisement
Tags :
Advertisement