For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Punjab: जीरकपुर-संगरूर हाईवे पर कार दुर्घटनाग्रस्त, दवा लेने जा रहे परिवार के तीन सदस्यों की मौत

02:28 PM Apr 08, 2025 IST
punjab  जीरकपुर संगरूर हाईवे पर कार दुर्घटनाग्रस्त  दवा लेने जा रहे परिवार के तीन सदस्यों की मौत
Advertisement

गुरतेज सिंह प्यासा/निस, संगरूर, 8 अप्रैल

Advertisement

Punjab News: संगरूर-जीरकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार सुबह संगरूर के निकट हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति को पटियाला रेफर कर दिया गया है।

सदर थाना संगरूर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक परिवार के चार सदस्य स्विफ्ट कार में सवार होकर रामांमंडी से पटियाला की ओर जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार राष्ट्रीय राजमार्ग पर संगरूर के निकट उपली गांव के कट पर पहुंची तो आवारा पशुओं की मौजूदगी के कारण कार अचानक नियंत्रण खो बैठी और लोहे के खंभे से टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि कार सवार कृष्ण लाल, जितेंद्र और रवि कुमार की मौत हो गई, जबकि करण कुमार गंभीर घायल हो गए।

Advertisement

सभी को सिविल अस्पताल संगरूर ले जाया गया, जहां से करण कुमार को पटियाला रेफर कर दिया गया। मृतक एक ही परिवार के सदस्य थे और दवा लेने के लिए पटियाला जा रहे थे। सदर पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस अधीक्षक मलकीत सिंह ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है तथा आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Advertisement
Tags :
Advertisement