Punjab Bypolls Results Updates: डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल व गिद्दड़बाहा में आप आगे, बरनाला में कांग्रेस को बढ़त
चंडीगढ़, 23 नवंबर (ट्रिन्यू)
Punjab Bypolls Results Updates: पंजाब की चार विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए शनिवार को जारी मतगणना के शुरुआती रुझानों के अनुसार आम आदमी पार्टी (आप) डेरा बाबा नानक, गिद्दड़बाहा और चब्बेवाल सीट पर आगे है, जबकि कांग्रेस बरनाला सीट पर बढ़त बनाए हुए है।
चब्बेवाल में आम आदमी पार्टी के डॉ. इशांक कुमार ने कांग्रेस के रंजीत कुमार को 28690 के अंतर से हराया। आप प्रत्याशी को कुल 51904 मत प्राप्त हुए, जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी को 23214 मत मिले। भाजपा के सोहन सिंह ठंडल तीसरे स्थान पर रहे। उन्हें 8692 मत प्राप्त हुए।
गिद्दड़बाहा सीट पर आम आदमी पार्टी के हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों 10729 मतों से आगे चल रहे हैं। उन्हें अभी तक 38988 मत प्राप्त हुए हैं। यहां सात राउंड के मतगणना हो चुकी है। कांग्रेस की अमृता वडिंग को 28259 मत प्राप्त हुए हैं, अमृता पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग की पत्नी हैं। भाजपा उम्मीदवार और पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल तीसरे स्थान पर हैं। मनप्रीत बादल को 8098 मत ही प्राप्त हुए हैं।
बरनाला विधानसभा क्षेत्र में चौथे चरण की मतगणना के बाद कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप सिंह ढिल्लों ‘आप' के हरिंदर सिंह धालीवाल से 1,188 मतों से आगे हैं। भाजपा के केवल ढिल्लों तीसरे स्थान पर हैं।
डेरा बाबा नानक में कांग्रेस उम्मीदवार जतिंदर कौर रंधावा चार दौर की मतगणना के बाद ‘आप' उम्मीदवार गुरदीप सिंह रंधावा से 421 मतों से आगे चल रहे थे, लेकिन अब वह 1382 मतों से पीछे हो गए हैं।
भाजपा के रविकरण कहलों तीसरे स्थान पर हैं। पंजाब की चार विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना शनिवार सुबह आठ बजे शुरू हुई।
गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल (अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित) और बरनाला सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान 20 नवंबर को हुआ था। इन सीट के विधायकों के इस साल की शुरुआत में लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद उपचुनाव जरूरी हो गया था।
विस्तृत जानकारी के लिए जुड़े रहें।