Punjab Bypolls Results Updates: डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल व गिद्दड़बाहा में आप की जीत, बरनाला में कांग्रेस विजयी
चंडीगढ़, 23 नवंबर (ट्रिन्यू)
Punjab Bypolls Results Updates: पंजाब की चार विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) ने डेरा बाबा नानक, गिद्दड़बाहा और चब्बेवाल सीट पर जीत दर्ज की, जबकि बरनाला सीट कांग्रेस ने जीती।
आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार इशांक कुमार चब्बेवाल ने पंजाब की चब्बेवाल विधानसभा सीट से शनिवार को जीत हासिल कर ली। इशांक ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं कांग्रेस उम्मीदवार रंजीत कुमार को 28,690 मतों के अंतर से हराया।
निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, चिकित्सक इशांक कुमार को 51,904 वोट मिले जबकि रंजीत कुमार को 23,214 वोट मिले। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सोहन सिंह ठंडल 8,692 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। इशांक कुमार के पिता राजकुमार चब्बेवाल 2022 में इस सीट से विजयी रहे थे। राजकुमार कांग्रेस के विधायक थे, लेकिन वह बाद में ‘आप' में शामिल हो गए थे। राजकुमार के होशियारपुर से लोकसभा के लिए चुने जाने पर चब्बेवाल सीट पर उपचुनाव कराना पड़ा। राजकुमार 2017 और 2022 में कांग्रेस के टिकट पर चब्बेवाल से पंजाब विधानसभा के लिए चुने गए थे।
कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप सिंह ढिल्लों ने आम आदमी पार्टी (आप) के हरिंदर सिंह धालीवाल को 2,157 मतों के अंतर से हराकर बरनाला विधानसभा सीट जीत ली। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बहुकोणीय मुकाबले में ढिल्लों को 28,254 वोट मिले, जबकि धालीवाल को 26,097 वोट मिले।
भाजपा उम्मीदवार केवल सिंह ढिल्लों को 17,958 वोट मिले, जबकि आप के बागी और निर्दलीय उम्मीदवार गुरदीप सिंह बाथ को 16,899 वोट मिले। शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के उम्मीदवार गोविंद सिंह संधू को 7,900 वोट मिले।
आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार गुरदीप सिंह रंधावा ने डेरा बाबा नानक विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में शनिवार को जीत हासिल की। उन्होंने कांग्रेस की जतिंदर कौर को 5,699 मतों के अंतर से हराया। कांग्रेस और आप के बीच कड़े मुकाबले में रंधावा को 59,104 वोट मिले, जबकि कौर को 53,405 वोट मिले।
भाजपा उम्मीदवार रवि करण सिंह कहलों तीसरे स्थान पर रहे और उन्हें सिर्फ 6,505 वोट मिले। कौर तीसरे से आठवें चरण की गिनती तक आगे थीं लेकिन बाद में रंधावा ने बढ़त बना ली। कुल 18 चरण में गिनती हुई। कौर गुरदासपुर से कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा की पत्नी हैं, जिन्होंने 2002, 2012, 2017 और 2022 में इस सीट का प्रतिनिधित्व किया था।
गिद्दड़बाहा सीट पर आम आदमी पार्टी के हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों 21801 मतों से आगे चल रहे हैं। उन्हें अभी तक 71198 मत प्राप्त हुए हैं। कांग्रेस की अमृता वडिंग दूसरे स्थान पर रहीं। पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री व भाजपा प्रत्याशी मनप्रीत सिंह बादल तीसरे स्थान पर रहे।
गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल (अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित) और बरनाला सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान 20 नवंबर को हुआ था। इन सीट के विधायकों के इस साल की शुरुआत में लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद उपचुनाव जरूरी हो गया था।
विस्तृत जानकारी के लिए जुड़े रहें।