For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पंजाब उपचुनाव : भगवंत मान को डेरा बाबा नानक सीट पर ‘आप’ की जीत का भरोसा

08:58 AM Nov 04, 2024 IST
पंजाब उपचुनाव   भगवंत मान को डेरा बाबा नानक सीट पर ‘आप’ की जीत का भरोसा
Advertisement

गुरदासपुर, 3 नवंबर (एजेंसी)
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को विश्वास जताया कि आम आदमी पार्टी (आप) 13 नवंबर को डेरा बाबा नानक विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव में जीत हासिल करेगी। ‘आप’ उम्मीदवार गुरदीप सिंह रंधावा के समर्थन में कलानौर में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए मान ने कहा, ‘डेरा बाबा नानक में इस बार ‘झाडू’ चलेगी।’ उन्होंने जनसभा में कहा, ‘आप के चुनाव चिह्न का बटन दबाएं, अन्य बटन की ओर न देखें।’
पंजाब की चार विधानसभा सीट-गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल और बरनाला-के लिए उपचुनाव 13 नवंबर को होंगे और नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। इन सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले विधायकों के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद यहां उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ी है। ‘आप’ ने डेरा बाबा नानक से गुरदीप सिंह रंधावा को मैदान में उतारा है, जहां उनका मुकाबला कांग्रेस की जतिंदर कौर और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार रविकरण सिंह काहलों से है। कांग्रेस विधायक सुखजिंदर सिंह रंधावा के गुरदासपुर से लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद डेरा बाबा नानक सीट खाली हो गई थी। सुखजिंदर सिंह रंधावा ने 2002, 2012, 2017 और 2022 में इस सीट से विधानसभा चुनाव जीता था।
मान ने अपने संबोधन के दौरान उपचुनाव नहीं लड़ने के लिए शिरोमणि अकाली दल (शिअद) पर कटाक्ष किया। उन्होंने पार्टी का नाम लिए बिना कहा, ‘‘वे (शिअद) चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। उन्हें चार उम्मीदवार नहीं मिल पाए।’ मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार न केवल विभिन्न ‘गारंटी’ पूरा कर रही है, बल्कि ऐसे काम भी कर रही है, जिनका वादा नहीं किया गया था। उन्होंने कहा, ‘हमने मुफ्त बिजली (300 यूनिट प्रतिमाह) की गारंटी पूरी की। 90 प्रतिशत घरों में बिजली का बिल शून्य आ रहा है। यह योजना बंद नहीं होगी।’ मान ने दावा किया, ‘‘बिना किसी पैसे या सिफारिश के 45,000 से ज्यादा सरकारी नौकरियां दी गई हैं।’

Advertisement

‘सरकार ने 16 टोल प्लाजा किये बंद’

पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि बिना पैसे के सरकारी नौकरियां नहीं दी जाती थीं। मान ने पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता एवं कांग्रेस सदस्य प्रताप सिंह बाजवा पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब बाजवा पिछली कांग्रेस सरकार में मंत्री थे, तब चंडीगढ़-गुरदासपुर मार्ग पर कई टोल प्लाजा बनाए गए थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने 16 टोल प्लाजा बंद कर दिए, जिससे लोगों को प्रतिदिन 62 लाख रुपये की बचत हुई। उन्होंने पिछली सरकारों पर पंजाब के लोगों को लूटने का आरोप लगाया और लोगों से अच्छे लोगों को अपने प्रतिनिधि के रूप में चुनने का आग्रह किया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement