Punjab Budget Session : 26 मार्च को विधानसभा में पेश होगा पंजाब का बजट, 40 हुनर सिखिया स्कूल खोलने को मंजूरी
चंडीगढ़, 13 मार्च (भाषा)
Punjab Budget Session : वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए पंजाब का बजट 26 मार्च को विधानसभा में पेश किया जाएगा। राज्य के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने वीरवार को यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में विधानसभा का बजट सत्र 21 से 28 मार्च तक बुलाने का निर्णय लिया गया।
मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि मंत्रिमंडल ने राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया को इसकी सिफारिश करने की मंजूरी दे दी है, जो भारत के संविधान के अनुच्छेद 174(1) के अनुसार राज्य विधानमंडल को आधिकारिक रूप से बुलाने के लिए अधिकृत हैं। राज्यपाल का अभिभाषण 25 मार्च को होगा, जिसके बाद अभिभाषण पर चर्चा होगी।
इससे पहले मीडिया को संबोधित करते हुए चीमा ने कहा कि बजट सत्र 21 से 28 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। वित्त वर्ष 2025-26 का बजट 26 मार्च को पेश किया जाएगा। इस बीच, मंत्रिमंडल ने विद्यार्थियों को तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए राज्य भर में 40 ‘हुनर सिखिया' स्कूल खोलने को मंजूरी दे दी।