मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Punjab: बिक्रम सिंह मजीठिया की मुश्किलें बढ़ीं, पुलिस टीम धमकाने का नया केस दर्ज होने की तैयारी

10:55 AM Jun 27, 2025 IST

चंडीगढ़, 27 जून (ट्रिन्यू)

Advertisement

Bikram Singh Majithia: अकाली दल के वरिष्ठ नेता और ड्रग्स मामले में पहले से घिरे बिक्रम सिंह मजीठिया की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ने जा रही हैं। पुलिस अब उनके खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज करने की तैयारी में है, जिसमें उन पर पुलिस टीम को धमकाने, जांच में बाधा डालने और साक्ष्य नष्ट करने की साजिश रचने के गंभीर आरोप लगे हैं।

पुलिस की विशेष सतर्कता (विजिलेंस) टीम ने हाल ही में मजीठिया के निवास पर छापा मारा था, जहां उन्हें सूचना मिली थी कि ड्रग्स मामले से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज मौजूद हैं। छापेमारी के दौरान मजीठिया के समर्थकों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया और तलाशी अभियान को रोकने की कोशिश की।

Advertisement

टीम ने शिकायत में आरोप लगाया है कि मजीठिया ने जानबूझकर अपने समर्थकों को उकसाया, जिससे वे जांच में बाधा बनें और साक्ष्य नष्ट किए जा सकें। आरोप यह भी है कि इस संपत्ति का संबंध अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करों से भी रहा है, जो यहां ठहरते थे।

विजिलेंस विभाग का कहना है कि मजीठिया ने सिर्फ जांच में बाधा नहीं डाली, बल्कि सरकारी अधिकारियों को डराने और हमला करने जैसी आपराधिक हरकतें भी कीं। इस सिलसिले में अब एक नया आपराधिक मामला दर्ज करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।

गौरतलब है कि बिक्रम मजीठिया पहले से ही ड्रग्स से जुड़े मामलों में अदालत और एजेंसियों की नजर में हैं।

Advertisement
Tags :
Bikram Singh MajithiaHindi Newspunjab newsSADपंजाब समाचारबिक्रम सिंह मजीठियाशिअदहिंदी समाचार