मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Punjab Bandh: 30 दिसंबर को पंजाब बंद के कारण अंबाला में यातायात डायवर्जन, पुलिस ने जारी किए दिशा-निर्देश

12:25 AM Dec 30, 2024 IST

अंबाला, 29 दिसंबर (जितेंद्र अग्रवाल)

Advertisement

30 दिसंबर 2024 को किसान संगठनों द्वारा आह्वान किए गए पंजाब बंद के दौरान यातायात व्यवस्था में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। इस दिन विभिन्न मार्गों पर यातायात का आवागमन प्रभावित रहेगा, जिससे आम नागरिकों को असुविधा न हो, इसके लिए अंबाला पुलिस ने रूट डायवर्ट की योजना तैयार की है।

दिल्ली से चंडीगढ़ जाने वाले वाहन:

Advertisement

विकल्प 1: दिल्ली → सोनीपत → पानीपत → करनाल → इन्द्री → लाडवा
विकल्प 2: दिल्ली → सोनीपत → पानीपत → करनाल → कुरुक्षेत्र → उमरी चौक → लाडवा → रादौर → यमुनानगर → एनएच 344A → मुलाना → शहजादपुर → पंचकुला → चंडीगढ़

चंडीगढ़ से दिल्ली जाने वाले वाहन:

विकल्प 1: पंचकुला → रामगढ़ → बरवाला → शहजादपुर → राष्ट्रीय राजमार्ग 344 → यमुनानगर → रादौर → लाडवा → इन्द्री → करनाल → सोनीपत → दिल्ली
विकल्प 2: पंचकुला → शहजादपुर → साहा → शाहबाद → पीपली → करनाल → मुलाना → पानीपत → रामगढ़

हिसार से चंडीगढ़ जाने वाले वाहन:

विकल्प 1: हिसार → बरवाला → नरवाना → कैथल → कुरुक्षेत्र → शाहबाद → साहा → शहजादपुर → पंचकुला → चंडीगढ़
विकल्प 2: हिसार → बरवाला → नरवाना → कैथल → पेहवा → ठोल → शाहबाद → साहा → शहजादपुर → पंचकुला → चंडीगढ़

चंडीगढ़ से हिसार जाने वाले वाहन:

पंचकुला → शहजादपुर → साहा → शाहबाद → कुरुक्षेत्र → कैथल → नरवाना → बरवाला → हिसार

अंबाला से चंडीगढ़ जाने वाले वाहन:

अंबाला छावनी → रामगढ़ → पंचकुला → चंडीगढ़

अंबाला से नारायणगढ़ जाने वाले वाहन:

अंबाला छावनी → नारायणगढ़

यात्रियों के लिए पुलिस की अपील:

पुलिस ने जनता से अनावश्यक यात्रा से बचने का आग्रह किया है और केवल अत्यावश्यक परिस्थितियों में ही यात्रा करने की सलाह दी है। सभी यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने और ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया गया है।

संपर्क जानकारी:

यात्रा के दौरान किसी भी असुविधा या जानकारी के लिए यातायात हेल्पलाइन नंबर 112 पर संपर्क करें। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि बंद के दौरान आपातकालीन सेवाएं और सार्वजनिक परिवहन सामान्य रूप से काम करेंगे।

Advertisement
Tags :
Ambala NewsDainik Tribune newsFarmers protest 2024Farmers Protest MarchHaryana PoliceHindi Newslatest newsPunjab Bandhदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज