मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

डेराबस्सी में 5 को पहुंचेगी पंजाब बचाओ यात्रा

07:53 AM May 01, 2024 IST
डेराबस्सी हलके के गांवों में शिअद प्रत्याशी एनके शर्मा के भाई धरमिंदर शर्मा लोगों के साथ । हप्र
Advertisement

जीरकपुर, 30 अप्रैल (हप्र)
शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष एवं पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल की पंजाब बचाओ यात्रा को लेकर डेराबस्सी हलके के लोगों में भारी उत्साह पाया जा रहा है। डेराबस्सी के लोगों ने एक बार फिर से अकाली दल को राजनीतिक विकल्प के रूप में स्वीकार कर लिया है।
यह बात पटियाला लोकसभा हलके से शिरोमणि अकाली दल प्रत्याशी एनके शर्मा के भाई धरमिंदर शर्मा ने रामपुर सैनिया, बेहड़ा, फतेहपुर, निंबुआ समेत करीब एक दर्जन गांवों की चौपालों में लोगों से चर्चा के बाद व्यक्त कही। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के बाद बताया कि उक्त गांवों में जहां खुलेआम अवैध खनन हो रहा है, वहीं ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने वाला कोई नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि तहसीलों में कोई भी काम पैसे दिए बगैर नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब के अन्य हलकों की तरह डेराबस्सी हलके के लोग भी दोबारा अकाली दल की सरकार को सत्ता में लाने के लिए उतावले हो रहे हैं। शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल के नेतृत्व में निकाली जा रही पंजाब बचाओ यात्रा पांच मई को इस हलके में पहुंच रही है। इस यात्रा को लेकर ग्रामीणों में भारी उत्साह पाया जा रहा है। लोग इस यात्रा का स्वागत करने के लिए ग्रामीण सड़कों पर उतरेंगे। इस अवसर पर अकाली नेता जत्थेदार राजिंदर सिंह के अलावा कई गणमान्य मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement